दिल्ली। सिख फॉर जस्टिस संगठन द्वारा किसानों से संसद का घेराव करने और खालिस्तानी झंडा फहराने की अपील करते हुए एक ऑनलाइन वीडियो जारी करने के बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों ने खुफिया एजेंसियों द्वारा सतर्क रहने के लिए कहा है।
सिरसा में किसान आंदोलन के तहत संसद तक ट्रैक्टर यात्रा को लेकर शनिवार को फोन कॉल भी आई। इसमें ट्रैक्टर लेकर संसद कूच का आह्वान किया गया। साथ ही खालिस्तान का झंडा लेकर जाने की बात कही गई। कॉल के दौरान कहा गया कि सिख फॉर जस्टिस इसके लिए सवा लाख डॉलर देगा।
शनिवार को लोगों के मोबाइल पर कॉल आई। इसमें 29 नवंबर को ट्रैक्टर लेकर संसद कूच का आह्वान किया गया। खास तौर पर पंजाब के किसानों और युवाओ को पंजाबी में संबोधित करते हुए कहा जा गया कि खालिस्तान का केसरी झंडा लेकर चढ़ जाओ। इस पर सिख फॉर जस्टिस सवा लाख डॉलर देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved