img-fluid

संसद के आगामी बजट सत्र के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक 30 जनवरी को

January 21, 2021

नई दिल्ली । संसद के आगामी बजट सत्र के मद्देनजर सरकार 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी। इस बैठक में सरकार बजट सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विपक्षी दलों से सहयोग की अपील करेगी।


संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सर्वदलीय बैठक 30 जनवरी को होगी। बैठक में सरकार विधायी कामकाज की रूपरेखा पेश करेगी और विपक्ष के सुझावों को भी सुनेगी। हालांकि सर्वदलीय बैठक संसद सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले होती है लेकिन इस बार यह बैठक सत्र शुरू होने के एक दिन बाद बुलाई जाएगी। जोशी ने बताया कि इस बारे में सभी दलों को सूचना भेज दी गई है।

दो चरणों में आयोजित होने वाले संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट सत्र का दूसरा चरण 08 मार्च से शुरू होकर 08 अप्रैल तक चलेगा।

Share:

प्रधानमंत्री कल तेजपुर विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित

Thu Jan 21 , 2021
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानि 22 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तेजपुर विश्वविद्यालय असम के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। असम के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved