• img-fluid

    पराली से बना दिया कोविड अस्पताल, Sriti को Forbes की सूची में मिली जगह

    April 22, 2021

    पटना। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका ‘Forbes’ में श्रीति (Sriti) को एशिया के 30 सबसे मेधावी लोगों में शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने कार्य और शोध से समाज को कुछ दिया है. 30 साल से कम उम्र की कैटेगरी में श्रीति को इंडस्ट्री और मैन्यूफैक्चरिंग (Industry and Manufacturing) के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए यह सम्मान मिला है. गोरखपुर (Gorakhpur) की रहनेवाली श्रीति (Sriti)को दरअसल यह सम्मान खेती के वेस्टेज को बेहतर तरीके से प्रयोग करने पर मिला है. श्रीति ने पराली और धान की भूसी (Straw and paddy husk) से जो कोविड अस्पताल (Covid Hospital) तैयार किया है, वो इको फ्रेंडली के साथ कार्बनडाई ऑक्साइड मुक्त भी है. पटना से सटे फतुआ के मसाढ़ी गांव में श्रीति का यह अनोखा प्रयोग डेडिकेटेड कोविड अस्पताल पराली और धान की भूसी पर खड़ा है. इस अस्पताल में 50 बेड की क्षमता है और सभी 50 बेडों पर कोविड के मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.



    इस अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहे डॉ राहुल बताते हैं कि महज 80 दिनों में यह बेहद अनोखा अस्पताल तैयार हो गया है. अनोखा इसलिए भी है कि इस अस्पताल में मरीजों को एयरकंडीशन की भी जरूरत नहीं पढ़ती. पराली के चलते मौसम के मिजाज के मुताबिक रूम के अंदर वातावरण रहता है जो मरीजों के लिए बेहद अनुकूल और प्रदूषण मुक्त भी है.

    श्रीति का कहना है कि अगर सरकार का सहयोग मिले तो देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में यह प्रयोग वरदान साबित हो सकता है. वैसे भी पराली देश के 40 फीसदी एरिया में एक बड़ी समस्या भी है. श्रीति ने साल 2014 में बीटेक करने के बाद न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री भी हासिल की है. श्रीति से जुड़ी बहुत सारी कहानियां हैं, लेकिन पिछले साल मसाढ़ी में महज 80 दिनों में जो उन्होंने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निर्माण किया है वो वाकई उन्हें बेहद खास बना देता है. अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर भी मानते हैं कि श्रीति का यह प्रयोग वाकई सबसे अनोखा है. श्रीति जैसी बेटियां ना सिर्फ लड़कियों के लिए एक मिसाल हैं बल्कि दुनिया के पटल पर देश का शौर्य और सम्मान भी बढ़ा रही हैं.

    Share:

    डबल म्यूटेंट वायरस के खिलाफ भी कारगर है Covaxin

    Thu Apr 22 , 2021
    नई दिल्ली। देसी वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को लेकर दावा किया गया है कि यह देश में सामने आए दोहरे बदलाव वाले डबल म्यूटेंट वायरस (Double mutant virus) के खिलाफ भी कारगर है। इसके अलावा कोरोना(Corona) के कई विदेशी वैरिएंट्स(Many foreign variants) से भी बचाती है। कोवैक्सिन (Covaxin) को लेकर यह दावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved