• img-fluid

    400 वाहनों के लिए पार्किंग स्थल की मिलेगी सौगात

  • May 26, 2023

    शिवाजी मार्केट के व्यापारियों की शिफ्टिंग निगम अफसरों की लापरवाही के चलते उलझन में पड़ी

    इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत नंदलालपुरा सब्जी मंडी में नगर निगम द्वारा व्यावसायिक मार्केट बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। अब समीप ही उद्यान का काम भी लगभग अंतिम दौर में है। उक्त मार्केट के लिए चार सौ वाहनों का पार्किंग स्थल भी तैयार है, जिसके लिए आने वाले दिनों में ठेका दिया जाएगा। शिवाजी मार्केट (Shivaji Market) की दुकानों की शिफ्टिंग में देरी के चलते मार्केट (Market) शुरू नहीं हो पा रहा है, जबकि वहां सारे काम पूरे हो चुके हैं।


    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नंदलालपुरा क्षेत्र में कान्ह नदी के हिस्से को संवारने के साथ-साथ ज्योतिबा फुले मार्केट को तोडक़र नया बनाने और दत्त मंदिर के समीप निगम की जमीन पर भव्य  व्यावसायिक मार्केट के लिए 22 करोड़ में ठेका दिया गया था। सब्जी व्यापारियों के लिए तो मार्केट बनकर न केवल तैयार हो गया है, बल्कि उसका संचालन भी हो रहा है, लेकिन दत्त मंदिर के समीप बने मार्केट का काम पूरा होने के बावजूद वहां शिवाजी मार्केट के दुकानदारों की शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने कई बार निगम के मार्केट विभाग को पत्र लिखकर वहां दुकानदारों को शिफ्ट कराए जाने का आग्रह किया, लेकिन छानबीन और विभिन्न कारणों के चलते अब तक मामला उलझन में पड़ा हुआ है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक मार्केट के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल बनाया गया है, जिसमें छोटे-बड़े 400 से ज्यादा वाहन पार्क हो सकेंगे। आने वाले दिनों में उसे टेंडर के माध्यम से ठेके पर दिया जाएगा। वहीं मार्केट के समीप ही आकर्षक उद्यान बनाने का काम भी अंतिम दौर में है। इसके पहले निगम द्वारा मार्केट के पीछे कान्ह नदी के हिस्से में सौंदर्यीकरण के कार्य 22 करोड़ के टेंडर के अंतर्गत कराए गए हंै। आने वाले दिनों में उद्यान भी जनता के लिए शुरू किए जाने की तैयारी है।

    Share:

    दिल्ली पुलिस ने 17 साल पहले लापता हुई युवती को ऐसे खोज निकाला

    Fri May 26 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। राजधानी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक ऐसे उलझ़े हुए मामले खोज निकाला जिसकी उम्‍मीद भी नहीं की जा सकती थी। 7 साल पहले 2006 में अगवा की गई लड़की के ‘किडनैपिंग’ (Kidnapping) मामले में दिल्ली पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved