• img-fluid

    पश्चिम बंगाल में “परिवर्तन यात्रा”- खिलेगा कमल, जीतेंगे 200 से अधिक सीटें : जेपी नड्डा

  • February 06, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में “परिवर्तन यात्रा” का शुभारंभ करने शनिवार को पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मालदा जिले में भव्य रोड शो किया। इस रोड शो में उमड़े जनसैलाब से गदगद नड्डा ने कहा कि जिस तरह का जनसैलाब रोड शो में उमड़ा है वह इस बात का संकेत है कि बंगाल में परिवर्तन तय है। यहां कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी 200 से अधिक सीटें जीतेगी।



    मालदा में फोआरा मोड़ से रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा तक निकाले गए रोड शो में नड्डा खुली जीप में सवार थे। उनके साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री देवश्री चौधरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी थे। सड़क के दोनों और लोगों की भारी भीड़ उनके स्वागत के लिए खड़ी थी जिन्हें भाजपा अध्यक्ष ने हाथ जोड़कर नमन किया और हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। नड्डा ने कहा कि जिस बड़ी संख्या में लोग आए हैं और गर्मजोशी दिखाई है, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब बताता है कि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि ममता जी का जाना और भाजपा का आना तय है। 

    उन्होंने कहा कि यह तोलाबाजी, चावल चोर, कट मनी की सरकार, भ्रष्टाचार और अनाचार की सरकार को बंगाल की जनता ने जड़ मूल से उखाड़ना तय कर लिया है। यह हर्षोल्लास बताता है कि मोदी जी ने जो बंगाल को देने का प्रयास किया और ममता जी ने रोकने का किया है, उससे बंगाल की जनता दुःखी है और चाहती है कि मोदी जी का पैसा सीधे बंगाल की धरती पर पहुंचे। 

    भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि यहां तोलाबाजी और तुष्टीकरण की सरकार है। मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि विधानसभा में 200 पार होगा और पीसी (ममता बनर्जी) और भाइपो (भतीजे अभिषेक बनर्जी) की सरकार को टाटा करेंगे। इस अवसर पर नड्डा आम लोगों पर फूल बरसाते हुए आगे बढ़ रहे थे। 

    Share:

    लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा खाद्य अधिकारी 

    Sat Feb 6 , 2021
    जबलपुर! लोकायुक्त की टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर आज रिश्वत लेते खाद्य अधिकारी पेनेन्द्र मेश्राम को रंगे हाथों गिफ्तार कर लिया है, आरोपी तीन प्रकरणों में अपने बयान बदलकर न्यायालय से बरी कराने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है | इस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved