नई दिल्ली । पेरिस पैरालंपिक(paris paralympics) में भारत(India) का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन(Record-breaking performance) जारी है, खेलों के 9वें दिन भारत की झोली में एक गोल्ड (A Gold)और एक ब्रॉन्ज (a bronze)समेत दो मेडल आए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 27 हो गई है। प्रवीण कुमार ने हाई जंप में गोल्ड जीता, तो वहीं होकाटो होतोझे सेमा ने शॉटपुट में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। प्रवीण के गोल्ड के साथ भारत पैरालंपिक में इतिहास भी रचने में कामयाब रहा। पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह कुल 6ठा गोल्ड है, इन खेलों में भारत द्वारा जीते गए अब तक के सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल है। इससे पहले भारत 2020 टोक्टो पैरालंपिक में 5 गोल्ड जीता था। भारत पेरिस पैरालंपिक में अभी तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल टैली में 17वें पायदान पर है। वहीं चीन 83 गोल्ड, 64 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल के साथ लिस्ट के टॉप पर बना हुआ है। चीन के अलावा ग्रेट ब्रिटेन 100 मेडल का आंकड़ा छूने में कामयाब हुआ है।
शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने हाई जंप के टी64 इवेंट में नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंन 2.08 मीटर की ऊंचाई पार करके लगातार दूसरा पैरालंपिक पदक जीता। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 2.07 मीटर की ऊंचाई पार करके रजत पदक जीता था। वहीं, होकाटो होटोझे सेमा ने शॉट पुट F57 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। 40 साल के इस एथलीट ने अपने चौथे प्रयास में 14.65 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मौजूदा पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए 27वां पदक पक्का किया।
पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली
देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल मेडल
चीन 83 64 41 188
ग्रेट ब्रिटेन 42 34 24 100
अमेरिका 31 36 19 86
नीदरलैंड्स 24 14 10 48
इटली 20 13 30 63
फ्रांस 17 24 24 65
ब्राजील 17 22 13 70
यूक्रेन 16 23 28 67
भारत (17वें पायदान पर) 6 9 12 27
भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट्स
नंबर एथलीट खेल इवेंट मेडल
1 अवनी लेखरा निशानेबाजी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 गोल्ड
2 मोना अग्रवाल निशानेबाजी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 ब्रॉन्ज
3 प्रीति पाल एथलेटिक्स महिलाओं की 100 मीटर T35 ब्रॉन्ज
4 मनीष नरवाल शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 सिल्वर
5 रूबीना फ्रांसिस शूटिंग महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 ब्रॉन्ज
6 प्रीति पाल एथलेटिक्स महिलाओं की 200 मीटर T35 ब्रॉन्ज
7 निषाद कुमार एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद T47 सिल्वर
8 योगेश कथुनिया एथलेटिक्स पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 सिल्वर
9 नितेश कुमार बैडमिंटन पुरुषों का एकल SL3 गोल्ड
10 थुलसिमथी मुरुगेसन बैडमिंटन महिलाओं का एकल SU5 सिल्वर
11 मनीषा रामदास बैडमिंटन महिलाओं का एकल SU5 ब्रॉन्ज
12 सुहास यतिराज बैडमिंटन पुरुषों का एकल SL4 सिल्वर
13 राकेश कुमार/ शीतल देवी तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन ब्रॉन्ज
14 सुमित अंतिल एथलेटिक्स भाला फेंक F64 गोल्ड
15 निथ्या श्री सिवन बैडमिंटन महिलाओं का एकल SH6 ब्रॉन्ज
16 दीप्ति जीवनजी एथलेटिक्स महिलाओं की 400 मीटर T20 ब्रॉन्ज
17 मरियप्पन थंगावेलु एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद T63 ब्रॉन्ज
18 शरद कुमार एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद T63 सिल्वर
19 अजीत सिंह एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक F46 सिल्वर
20 सुंदर सिंह गुर्जर एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक F46 ब्रॉन्ज
21 सचिन खिलारी एथलेटिक्स पुरुषों की शॉट पुट F46 सिल्वर
22 हरविंदर सिंह तीरंदाजी पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन गोल्ड
23 धरमबीर एथलेटिक्स पु रुषों की क्लब थ्रो F51 गोल्ड
24 पर्णव सूरमा एथलेटिक्स पुरुषों की क्लब थ्रो F51 सिल्वर
25 कपिल परमार जूडो पुरुष 60kg J1 ब्रॉन्ज
26 प्रवीण कुमार एथलेटिक्स पुरुषों की हाई जंप T64 गोल्ड
27 होकाटो होतोझे सेमा एथलेटिक्स पु रुषों का शॉट पुट F57 ब्रॉन्ज
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved