img-fluid

Paris Paralympics: पैरा शूटर अवनी लेखरा ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल पर किया कब्जा; मोना को मिला ब्रॉन्ज

August 30, 2024

डेस्क। पेरिस पैरालंपिक (paris paralympics) 2024 में दूसरे दिन भारत (India) का शानदार अंदाज में खाता खुल गया है। भारत की झोली में एक साथ 2 मेडल (Medal) आ गए हैं। स्टार पैरा शूटर (Para Shooter) अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) भारत की झोली में डाल दिया है। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। वहीं, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया। एक ही इवेंट में 2 मेडल जीतकर भारत के पैरा एथलीट ने पेरिस पैरालंपिक में शानदार आगाज किया है।


इससे पहले अवनी लेखरा ने क्वालिफिकेशन राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था। अवनी क्वालिफिकेशन राउंड में 625.8 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान पर रहीं थी और पैरालंपिक रिकॉर्ड से चूक गई थी। उनका स्कोर पैरालंपिक रिकॉर्ड से केवल 0.2 प्वाइंट कम था। वहीं, मोना 623.1 के स्कोर के साथ पांचवें नंबर पर रहीं थी।

अवनी लेखरा जयपुर की रहने वाली हैं और स्टार पैरा शूटर हैं, उनके नाम एक ही पैरालंपिक में दो मेडल जीतने का रिकॉर्ड है। टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था जबकि 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। पेरिस में अब मेडल जीतने के साथ ही अब वह लगातार 2 पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बन गईं हैं।

Share:

राहुल गांधी की भारत डोजो यात्रा पर भड़कीं मायावती, बोलीं- ये गरीबों का मजाक है

Fri Aug 30 , 2024
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह जल्द ही ‘भारत डोजो यात्रा’ (Bharat Dojo Yatra) शुरू करने वाले हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा पर हमला बोलते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved