img-fluid

Paris Paralympics: मेडल टैली में भारत की लंबी छलांग, हरविंदर और धरमबीर ने जीते स्वर्ण पदक

September 05, 2024

नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) में भारत (India) का रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस (Record breaking performance) जारी है। बुधवार यानी 4 सितंबर का दिन भारत (India) के लिए यादगार रहा। भारतीय एथलीट्स (Indian athletes) ने 2 गोल्ड (2 gold) सहित देश को कुल 4 मेडल (4 medals) जीताए। इसी के साथ भारत की कुल मेडल संख्या 24 हो गई है जिसमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं। इसी के साथ भारत पेरिस पैरालंपिक मेडल टैली में 13वें पायदान पर पहुंच गया है। चीन 62 गोल्ड सहित कुल 135 मेडल के साथ पहले पायदान पर है, इस लिस्ट में उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद ग्रेट ब्रिटेन के पास 33 गोल्ड सहित कुल 74 मेडल है। चीन और ब्रिटेन के बीच 29 गोल्ड मेडल का अंतर है।


बुधवार को हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) ने पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में यह गौरव हासिल किया। इसके बाद, धरमबीर ने भी पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में गोल्ड हासिल किया, इसी इवेंट में सोरमा ने भी सिल्वर अपने नाम किया। धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियन सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की शॉट पुट F46 स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

 

 

Share:

शेयर मार्केट से दूर जाना चाहती है टाटा संस, 20 हजार करोड़ का कर्ज चुकाने के बाद RBI से की मांग

Thu Sep 5 , 2024
नई दिल्‍ली । 410 अरब डॉलर के टाटा ग्रुप (Tata Group) की होल्डिंग इकाई टाटा संस (Tata Sons) ने रणनीतिक कदम के तहत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज (Loan) चुकाने के बाद हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate) स्वेच्छा से सौंपने की मांग की, जिससे वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved