img-fluid

पेरिस ओलंपिक : नीरज चोपड़ा को रजत से करना पड़ा संतोष, पाकिस्तानी अरशद को गोल्ड

August 09, 2024

नई दिल्ली. भारत (India) के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लगातार दो ओलंपिक स्वर्ण पदक (Olympic Gold Medal) जीतने वाले देश के पहले एथलीट (Athlete) बनने से चूक गए हैं. टोक्यो चैंपियन ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में रजत (silver) पदक जीता. एथलेटिक्स जगत में हलचल मचा देने वाले परिणाम में पाकिस्तान (Pakistan) के अरशद नदीम (arshad nadeem) ने 92.97 मीटर थ्रो के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.



नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका, इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे. वहीं नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का लगाया. उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया. अरशद नदीम ने ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए पाकिस्तान के 40 साल लंबे इंतजार को खत्म कर दिया. 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है.

अरशद नदीम के प्रदर्शन से सभी हैरान थे. ओलंपिक के इतिहास में पहली बार, कोई यूरोपीय पोडियम पर नहीं खड़ा था. पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में एशियाई 1-2 से आगे थे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे. अरशद नदीम के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उसने बेहतर प्रदर्शन किया.

नीरज चोपड़ा ने की अरशद की तारीफ
आजतक से बातचीत करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘जिसने जितनी मेहनत की है, उसे वो मिलेगा ही. अरशद नदीम काफी रिस्पेक्ट करता है और हमारा फर्ज बनता है कि कोई हमसे अच्छे से बात करे तो हमें भी अच्छे से ही बात करनी चाहिए. अशरद ने जो थ्रो की है,वो काफी अच्छी थी और सही जगह पर वो निकली है, जहां पर जरूरत थी. आज का वो दिन था जो थ्रो मैंने सोचा था वो निकलना चाहिए था, क्योंकि ये समय चार साल बाद आता है. आज मुझे लग रहा था कि शायद वो होगा, लेकिन आज शायद अपना दिन नहीं था. अरशद के साथ पहले भी काफी कंपटीशन हुए हैं आज फाइनली जाकर ऐसा हुआ है कि अरशद ने अच्छी थ्रो लगाई. आज उनका दिन था, उनको मौका मिली जश्न मनाने का. आगे फिर कंपटीशन में ऐसे ही खेलते रहेंगे. जेवलिन एक ऐसा गेम है जिसमें कई देश हिस्सा लेते हैं. हो सकता है कि आगे कोई तीसरा कंट्री का एथलीट बाजी मार ले जाए.’

कौन हैं अरशद नदीम
अरशद नदीम की कहानी प्रेरणादायक है. 2 जनवरी, 1997 को पंजाब के एक कस्बे मियां चन्नू में जन्मे अरशद सात भाई-बहनों में तीसरे सबसे बड़े हैं. अरशद का परिवार आर्थिक रूप से मजबूत नहीं था क्योंकि उनके पिता, जो एक कंस्ट्रक्शन वर्कर थे जो घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे. एक समय पर अरशद के गांव ने उनकी ट्रेनिंग और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जाने के लिए पैसे जुटाए थे. अरशद के पिता मुहम्मद अशरफ ने कहा था, “उनके साथी ग्रामीण और रिश्तेदार पैसे दान करते थे ताकि वह अपने शुरुआती दिनों में अपने ट्रेनिंग और कार्यक्रमों के लिए दूसरे शहरों की यात्रा कर सकें.”

कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे अरशद नदीम
अरशद की एथलेटिक क्षमता उनके शुरुआती स्कूली वर्षों से ही स्पष्ट थी, जहां उन्होंने क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसे विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. क्रिकेट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें जिला स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया, लेकिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन ने कोच रशीद अहमद साकी का ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने उन्हें अपने संरक्षण में लिया और उनकी प्रतिभा को निखारा.

भाला फेंक पर ध्यान केंद्रित करने से पहले, नदीम ने शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में भी भाग लिया था. जेवलिन थ्रो यानि भाला फेंक में नदीम का करियर 2015 में शुरू हुआ, और उन्हें 2016 में विश्व एथलेटिक्स से छात्रवृत्ति मिली, जिससे उन्हें मॉरीशस में IAAF उच्च-प्रदर्शन प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने की अनुमति मिली. तीन साल पहले ओलंपिक में पदार्पण करने के बावजूद अरशद को पिछले कुछ वर्षों में वह प्रशिक्षण सुविधाएं नहीं मिली, जो उनके समकक्षों को मिली हैं. भाला फेंकने वाले इस खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले डायमंड लीग में भाग लिया था.

Share:

दुनिया भर में हालात खराब, हैंडल नहीं कर पाएंगी; ट्रंप का कमला हैरिस पर बड़ा हमला

Fri Aug 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) ने कमला हैरिस (Kamala Harris)और टिम वॉल्ज (Tim Volz)की जमकर आलोचना(Criticism) की। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हालात (Situation around the world)खराब हो रहे हैं। हम लोग वर्ल्ड वॉर के करीब हैं और यह लोग सिचुएशन को हैंडल नहीं कर पाएंगे। ट्रंप ने यह बातें एक प्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved