• img-fluid

    Paris Olympics: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन की पहले राउंड की जीत हुई अमान्य, जानें वजह?

  • July 29, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से भारत (India) के लिए बड़ी खबर आई है. रविवार को हुए बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट (Badminton Men’s Singles Event) में भारत (India) के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने पहले राउंड के मैच में जीत दर्ज की थी. लेकिन अब उनकी इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है. वो इसलिए, क्योंकि लक्ष्य सेन ने जिस खिलाड़ी को हराया था, वो चोट के कारण ओलंपिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब लक्ष्य को फिर से मैच खेलना होगा।


    दरअसल, रविवार को ओलंपिक में बैडमिंटन मेन्स सिंगल इवेंट में भारत के लक्ष्य सेन और ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन का मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन (Indian shuttler Lakshya Sen) ने लगभग 42 मिनट तक चले मुकाबले में केविन को 21-8, 22-20 से हरा दिया था।

    लक्ष्य ने पहले गेम 14 मिनट में 21-8 से जीतकर शानदार शुरुआत की थी. हालांकि, बाद में केविन ने वापसी की. लेकिन आखिरी में लगातार छह प्वॉइंट जीतकर लक्ष्य ने मैच अपने नाम कर लिया।

    लेकिन अब भारत के लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर भी हार गए हैं. बताया जा रहा है कि कोहनी में चोट लगने के लिए कारण केविन कॉर्डन बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने से लक्ष्य की जीत पर पानी फिर गया है. ओलंपिक से इस मैच के रिजल्ट को हटा दिया गया है. इसका मतलब हुआ कि केविन कॉर्डन पर लक्ष्य की जीत को माना नहीं जाएगा. लक्ष्य को ग्रुप स्टेज का अगला मैच बेल्जियम के जूलियन कैरागी से खेलना है. फिर वो इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से खेलेंगे. इस ग्रुप में तीन मैच खेलने वाले लक्ष्य एकमात्र खिलाड़ी होंगे।

    इंजरी की वजह से बैडमिंटन टूर्नामेंट से कॉर्डन के बाहर होने की वजह से लक्ष्य इस ग्रुप के एकमात्र खिलाड़ी होंगे, जो तीन मैच खेलेंगे जबकि अन्य दो खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी और जूलियन कैरागी नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने के लिए सिर्फ दो मैच खेलेंगे।

    Share:

    चीन के दौरे पर इटली की PM मेलोनी, आज होगी जिनपिंग से मुलाकात

    Mon Jul 29 , 2024
    बीजिंग (Beijing)। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italian Prime Minister Georgia Meloni) चीन दौरे (China visit) पर हैं. मेलोनी ने रविवार को चीन के प्रधानमंत्री (Chinese Prime Minister ) ली कियांग (Li Qiang) के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चीन के साथ तीन साल के एक्शन प्लान पर दस्तखत किए. 2022 में इटली की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved