• img-fluid

    पेरिस ओलंपिक: एच.एस. प्रणय को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

  • August 02, 2024

    पेरिस (Paris)। लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गुरुवार को ला चैपल एरिना में अखिल भारतीय राउंड ऑफ 16 मुकाबले में एच.एस. प्रणय (H.S. Pranay) को 21-12, 21-6 से हराकर पेरिस 2024 ओलंपिक (Paris 2024 Olympics.) बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा (Badminton men’s singles event.) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


    पहला गेम 21 मिनट में जीतने के बाद सेन ने दूसरे गेम को एकतरफा अंदाज में जीतते हुए प्रणय को धूल चटा दी । क्वार्टर फाइनल में सेन का सामना चीनी ताइपे के 12वें वरीय चोउ टिएन चेन से होगा, जो राउंड ऑफ 16 में जापान के कोडाई नाराओका को हराकर अंतिम आठ में पहुंचे थे।

    इससे पहले दिन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए, उन्हें मौजूदा विश्व नंबर 3 मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। आज कुछ देर बाद पीवी सिंधु महिला एकल राउंड ऑफ 16 में चीन की ही बिंज जियाओ के खिलाफ खेलेंगी।

    प्री क्वार्टर फाइनल में हारीं पीवी सिंधु
    बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को निराशाजनक हार झेलनी पड़ी है। सिंधु की हार से बैडिंटन में पदक की भारतीय आस को झटका लगा है।

    पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार शाम को खेले गए बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में चीन के हे बिंग जिओ ने स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु को हरा दिया है। जिओ ने सिंधु को सीधे सेटों में 21-19 और 21-14 से परास्त किया। इस हार के साथ ही सिंधु का ओलंपिक 2024 में सफर समाप्त हो गया है।

    राउंड ऑफ 16 मैच की शुरुआत से ही चीन की खिलाड़ी हे बिंग जिओ की तेजी सिंधु पर भारी पड़ रही थी। हालांकि पहले राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरकार जिओ ने पहला राउंड 21-19 से अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे राउंड में तो सिंधु की कई गलतियों को जिओ ने प्वाइंट में तब्दील किया और यह राउंड 21-14 से जीत लिया। इस जीत के साथ हे बिंग जिओ ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है।

    बतादें कि पीवी सिंधु ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में चीन के हे बिंग जिओ को ही हराकर कांस्य पदक जीता था।

    Share:

    दो हजार के 97.92 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस : आरबीआई

    Fri Aug 2 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) ने गुरुवार को कहा कि दो हजार रुपये मूल्य (worth Rs 2,000) के 97.92 फीसदी नोट (97.92 percent notes) बैंकों में वापस ( returned to banks) आ गए हैं। चलन से हटाए गए सिर्फ 7,409 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved