img-fluid

पेरिस ओलंपिक : भारत की एक और उम्मीद टूटी, कांस्य पदक मैच में हारे लक्ष्य सेन

August 06, 2024

पेरिस (Paris)। भारतीय स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Indian star player Lakshya Sen) को सोमवार को चल रहे पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024.) में बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग (Men’s singles category of badminton event) के कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। विश्व के 22वें नंबर के खिलाड़ी सेन को विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली ज़ी जिया ने 21-12, 16-21, 11-21 से हराया।


लक्ष्य, जो ओलंपिक बैडमिंटन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं, ने कांस्य पदक मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहला गेम आसानी से 21-12 से अपने नाम किया, वहीं, मलेशियाई खिलाड़ी ने अपने पैर जमाने के लिए समय लिया।

लेकिन दूसरे गेम से ली ने अपनी रफ़्तार बढ़ा दी। लक्ष्य काफी थके हुए थे, और उनके हाथ में चोट भी थी, लेकिन उन्होंने कई गलतियाँ कीं और वे आगे नहीं बढ़ पाए। ली ने लय पकड़ी और दूसरा सेट 21-16 से अपने नाम कर लिया और मैच तीसरे सेट में चला गया।

निर्णायक गेम में लक्ष्य की लय एकदम से गायब हो गई और वह हर एक अंक के लिए संघर्ष करते दिखे, ली ने एकतरफा अंदाज में तीसरा गेम 21-11 से जीतकर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह ली का पहला ओलंपिक पदक है।

Share:

पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी मनु भाकर

Tue Aug 6 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता (olympic medalist) और स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Star shooter Manu Bhaker) चल रहे पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के समापन समारोह में देश की ध्वजवाहक होंगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved