पेरिस। अमेरिका (America) के एथलीट नोह लायल्स (Athlete Noah Lyles) ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ (men’s 100m race) जीत ली है। लायल्स ने जमैका (Jamaica) के किशाने थॉम्पसन (Kishane Thompson) को पछाड़कर यह दौड़ जीती और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अमेरिका के फ्रेड केर्ली ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन इटली के जैकब लोमंट मार्सेल पांचवें स्थान पर रहे और अपने स्वर्ण पदक का बचाव नहीं कर सके।
परिणाम घोषित होने में लगा समय
एथलीटों को परिणाम जानने के लिए सामान्य से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि रेस पूरी करने वाले पहले सात एथलीटों तस्वीर बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई थी जिसमे मामला बेहद करीबी दिख रहा था। हालांकि, लायल्स को विजेता घोषित किया गया। रियो और टोक्यो ओलंपिक में करीब से पदक से चूकने वाले दक्षिण अफ्रीका के अकाने सिमबाइन पेरिस में भी पोडियम पर फिनिश नहीं कर सके और चौथे स्थान पर रहे।
विश्व चैंपियनशिप के गत विजेता हैं लायल्स
लायल्स ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों के 100 मीटर और 200 मीटर चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप से पहले कहा था कि वह उसैन बोल्ट का 200 मीटर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ेंगे। हालांकि, स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद वह बोल्ट का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके थे। लायल्स ने उस वक्त 19.52 सेकेंड का समय लिया था, जबकि बोल्ट का रिकॉर्ड 19.19 सेकेंड का है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved