पेरिस: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की आधिकारिक शुरुआत 26 जुलाई को हुए ओपनिंग सेरेमनी (paris olympics opening ceremony) के साथ हो चुकी है. 19 दिनों तक चलने वाले इस खेल के ‘महाकुंभ’ में कुल 32 खेलों में 329 मेडल इवेंट्स खेले जाएंगे. इसमें 157 इवेंट्स पुरुष, 152 महिला और 20 मिक्स्ड टीम के इवेंट होने हैं. इस दौरान करीब 1000 मेडल दांव पर होंगे, जिसके 206 देश और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (International Olympic Committee) के एसोसिएशन अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इन 19 दिनों में 10 हजार से भी ज्यादा एथलीट्स मेडल पाने के लिए मुकाबला करने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हुई.
मेडल टैली के अनुसार अब तक 5 अलग-अलग देशों ने कुल 6 मेडल जीत लिए हैं. इसका सबसे पहला मेडल कजाकिस्तान ने जीता. यह पदक उसने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपने नाम किया. इस इवेंट में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा. चीन ने 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट ये मेडल अपने नाम किया. हुआंग युटिंग और शेंग लिहाओ की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को हराया. बता दें कि चीन अब तक कुल 2 मेडल जीत चुका और ये दोनों ही गोल्ड हैं. उसने दूसरा गोल्ड महिला डाइविंग की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड इवेंट में हासिल किया.
चीन और कजाकिस्तान के अलावा अमेरिका, रिपब्लिक ऑफ कोरिया और ग्रेट ब्रिटेन ने एक-एक मेडल हासिल किए हैं. कोरिया ने 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स्ड टीम इवेंट सिल्वर मेडल जीता, वहीं अमेरिका ने महिला डाइविंग की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड इवेंट में सिल्वर और ब्रिटेन ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल टैली में चीन 2 गोल्ड के साथ शिखर पर है. उसके बाद रिपब्लिक ऑफ कोरिया और अमेरिका एक सिल्वर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं ग्रेट ब्रिटेन और कजाकिस्तान एक-एक ब्रॉन्ज के साथ मेडल टैली में संयुक्त रूप से तीसरे पर हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved