• img-fluid

    Paris Olympics 2024: पदक से चूकीं मनु भाकर, चौथे स्थान पर रहीं

  • August 03, 2024


    पेरिस। भारत (India) की स्टार निशानेबाज (Star Shooter) मनु भाकर (Manu Bhaker) पदक से चूक गई हैं। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान (finished fourth) पर रहीं। इस स्पर्धा में कुल 10 सीरीज के शॉट्स लगाए जाने थे। एक सीरीज में कुल पांच शॉट्स थे। तीन सीरीज के बाद एलिमिनेशन (Elimination) का दौर शुरू हुआ था।


    मनु आठ सीरीज के बाद 28 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। यानी 40 में से मनु के 28 शॉट्स ग्रीन हुए। बाकी निशाने पर नहीं लगे। आठवीं सीरीज में उनके और चौथे स्थान पर मौजूद हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच लड़ाई थी। इस सीरीज में मनु तीन शॉट चूक गईं, जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे और मनु से आगे हो गईं। इस तरह मनु पदक से चूक गईं। वेरोनिका ने कांस्य पर कब्जा जमाया। दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण और फ्रांस की कैमिली ने रजत पदक जीता। 10 सीरीज के बाद दोनों का स्कोर 37-37 था। फिर दोनों के बीच शूटआउट हुआ, जिसमें जिन ने चार शॉट्स निशाने पर लगाए, जबकि कैमिली का सिर्फ एक शॉट निशाने पर लगा।

    Share:

    अखिल भारत हिंदू महासभा का दावा, ताजमहल में दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल

    Sat Aug 3 , 2024
    आगरा. आखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha)  ने दावा किया है कि शनिवार को दो युवकों ने ताजमहल (Taj Mahal) में गंगाजल (Gangajal) चढ़ाया. दोनों युवक आखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े हुए हैं. युवकों का गंगाजल चढ़ाते वीडियो भी वायरल हो रहा है.फिलहाल पुलिस (Police) ने दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrested) कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved