img-fluid

Paris Olympics 2024: आज तीसरे दिन भी भारत को मिल सकते हैं मेडल

July 29, 2024

पेरिस (Paris)। खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic 2024) में रविवार (28 जुलाई) को दूसरे दिन भारत ( India) का खाता खुला. शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर (Star shooter Manu Bhakar) ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत को पहला मेडल (India’s first medal) दिलाया. हालांकि तीरंदाजी की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ 0-6 से हार गया है।

मगर अब तीसरे दिन यानी आज (29 जुलाई) भारत को शूटिंग में और ज्यादा मेडल मिलने की उम्मीद है. आज 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल और 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल में अर्जुन बबूता अपना दम दिखाते नजर आएंगे।


तीसरे दिन भारत का शेड्यूल…
तीरंदाजी
– पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव – शाम 6:30 बजे

बैडमिंटन
– पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी) – दोपहर 12 बजे
– महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) – दोपहर 12:50 बजे
– पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) – शाम 5:30 बजे

निशानेबाजी
– 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा – दोपहर 12:45 बजे
– पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान- दोपहर 1:00 बजे
– 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल – दोपहर 1:00 बजे
– 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता – दोपहर 3:30 बजे

हॉकी
– पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना- शाम 4:15 बजे

टेबल टेनिस
– महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)- रात 11:30 बजे

 

टाइम के हिसाब से शेड्यूल इस प्रकार है…

दोपहर 12 बजे – पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (जर्मनी)
दोपहर 12:45 बजे – 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 12:50 बजे – महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान)
दोपहर 1:00 बजे – पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान
दोपहर 1:00 बजे – 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल
दोपहर 3:30 बजे – 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बबूता
शाम 4:15 बजे – पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेन्टीना
शाम 5:30 बजे – पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (बेल्जियम)
शाम 6:30 बजे – पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव
रात 11:30 बजे – महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (सिंगापुर)

Share:

पाकिस्तान : जमात-ए-इस्लामी के 35 सदस्यों को छोड़ेगी पाक सरकार, जानें क्या है मामला

Mon Jul 29 , 2024
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) सरकार (government) ने रविवार को जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) के हिरासत में लिए गए 35 सदस्यों को रिहा करने की घोषणा की. सरकार के इस फैसले के पीछे का मकसद दक्षिणपंथी इस्लामी (Right-wing Islamists) पार्टी को आसमान छूते बिजली बिलों (Electricity Bills) और बढ़ते टैक्स (Tex) के खिलाफ अपना विरोध खत्म करने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved