• img-fluid

    Paris Olympics 2024: मेडल जीतने से चूके बॉक्सर निशांत देव

  • August 04, 2024

    पेरिस (Paris)। खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris olympics 2024) के आठवें दिन यानी 3 अगस्त (शनिवार) को भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने शूटिंग (Shooting), तीरंदाजी (Archery), बॉक्सिंग (Boxing), गोल्फ (Golf), सेलिंग (Sailing) जैसे इवेंट्स में अपनी चुनौती पेश की है. शूटिंग में मनु भाकर (Manu Bhakar) मेडल से चूक गईं. तीरंदाजी में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari and ) और भजन कौर (Bhajan Kaur) भी मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकीं।


    पेरिस ओलंपिक का सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा था. शूटिंग में मनु भाकर ने जलवा दिखाया. वहीं बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा. पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद ओलंपिक गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. हालांकि तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा पदक जीतने से चूक गए।

    वहीं आठवें दिन बाक्सिंग में पहले राउंड में बढ़त बनाने के बाद भी निशांत देव क्वार्टर फाइनल में मार्को वर्डे से 1:4 से हार गए. पहले ऐसा लग रहा था कि मैच उनके कंट्रोल में है, वह काफी संयमित भी दिखे, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, उनके मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वी ने जोरदार वापसी की। मार्को वर्डे ने वापसी करते हुए दूसरा राउंड जीत लिया है. अब निशांत देव की बारी है कि वे वापसी की कोशिश करें, पेरिस में मुकाबला कड़ा होता जा रहा है।

    वुमंस के 100 मीटर दौड़ के फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया की जूलियन अल्फ्रेड ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने USA की शा’कैरी रिचर्डसन को मात दी. जूलियन अल्फ्रेड ने 10.72 सेकंड में रेस पूरी की, जबकि शा’कैरी रिचर्डसन 10.87 सेकंड की टाइमिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि यूएसए की मेलिसा जेफरसन 10.92 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं लिहाजा मेलिसा को ब्रॉन्ज से संतुष्ट होना पड़ा।

    गोल्फ में निराशजनक खबर
    गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. तीसरे राउंड के बाद शुभंकर 2 अंडर पार के साथ संयुक्त 34वें स्थान पर हैं और गगनजीत 3 राउंड के बाद 2 ओवर पार के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर हैं. चौथा एवं आखिरी राउंड 4 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे से होगा.

    सेलिंग बोटिंग की वूमेन्स डिंगी इवेंट में भारत की नेत्रा कुमानन ने रेस 4, 5 और 6 की समाप्ति के बाद 96 अंकों के साथ ओवरऑल 24वां स्थान हासिल किया. कुमानन रेस 4 और 5 में 28वें स्थान पर रही थीं, वहीं रेस-6 में वो 20वें नंबर पर रहीं. रेस 7 और 8 4 अगस्त को होगी।

    स्कीट में माहेश्वरी का अच्छा प्रदर्शन
    महिला स्कीट स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में माहेश्वरी चौहान पहले दिन की समाप्ति के बाद 71 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं. 4 अगस्त को बाकी के 2 क्वालिफिकेशन राउंड आयोजित किए जाएंगे. टॉप-6 शूटर्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.

    Share:

    झारखंड में भारी बारिश का कहर, कई निचले इलाके डूबे, NDRF ने 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

    Sun Aug 4 , 2024
    रांची (Ranchi) । झारखंड (Jharkhand) के सभी इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश (Heavy Rain) हुई। जिससे कई निचले इलाके डूब गए। सड़कें पानी से लबालब हो गईं। कुछ इलाकों में रेल ट्रैक (Rail Track) पर भी पानी चढ़ गया, जिसके चलते घंटों परिचालन बाधित रहा। गुरुवार देर रात से शुक्रवार रात तक होती रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved