पेरिस. खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में आज (6 अगस्त) जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) इवेंट में स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) उतरने वाले हैं. उनसे पहले भाला फेंक में किशोर जेना भी किस्मत आजमाएंगे. जबकि रेसलिंग में महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी उतरने वाली हैं.
पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. आइए जानते हैं 10वें दिन यानी आज भारत का फुल शेड्यूल…
पेरिस ओलंपिक में आज (6 अगस्त) भारत का शेड्यूल
टेबल टेनिस:
पुरुष टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन – दोपहर 1.30 बजे
एथलेटिक्स:
पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): किशोर जेना – दोपहर 1.50 बजे
पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): नीरज चोपड़ा – दोपहर 3.20 बजे
महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल – दोपहर 2.50 बजे
हॉकी:
पुरुष सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी – रात 10.30 बजे
रेसलिंग:
महिला 68 किग्रा रेपचेज: निशा दहिया (अगर क्वालिफाई किया तो) – दोपहर 2.30 बजे
महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16: विनेश फोगाट (क्वालिफाई किया तो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी आज) – दोपहर 3.00 बजे
समय के हिसाब से आज (6 अगस्त) भारत का शेड्यूल
दोपहर 1.30 बजे – पुरुष टेबल टेनिस टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन
दोपहर 1.50 बजे – पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): किशोर जेना
दोपहर 2.30 बजे – महिला 68 किग्रा रेपचेज (रेसलिंग) : निशा दहिया (अगर क्वालिफाई किया तो)
दोपहर 2.50 बजे – महिला 400 मीटर (रेपेचेज): किरण पहल
दोपहर 3.00 बजे – महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 (रेसलिंग): विनेश फोगाट (क्वालिफाई किया तो सुपर-8 और सेमीफाइनल भी आज)
दोपहर 3.20 बजे – पुरुष भाला फेंक (क्वालिफिकेशन): नीरज चोपड़ा
रात 10.30 बजे – पुरुष हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम जर्मनी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved