• img-fluid

    Paris Olympic 2024 Day 10: भारत को मिलेगा चौथा मेडल? जानिए पेरिस ओलंपिक में आज का भारतीय शेड्यूल

  • August 05, 2024


    पेरिस. खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक (Paris Olympic) में आज (5 अगस्त) भारत (India) को चौथा मेडल (fourth medal)  मिल सकता है. यह मेडल ब्रॉन्ज (Bronze) रहेगा, जो बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) दिला सकते हैं. आज उनका ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला रहेगा. पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ब्रॉन्ज हैं, जो शूटिंग में आए हैं.



    सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. आइए जानते हैं 9वें दिन यानी आज भारत का फुल शेड्यूल…

    निशानेबाजी:
    स्कीट मिश्रित टीम (क्वालिफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका – दोपहर 12.30 बजे

    टेबल टेनिस:
    महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया – दोपहर 1.30 बजे

    नौकायन:
    महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ – दोपहर 3.45 बजे
    महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 – शाम 4.53 बजे
    पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 – शाम 6.10 बजे
    पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 – शाम 7.15 बजे

    एथलेटिक्स:
    महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) – दोपहर 3.57 बजे
    पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो)- रात 10.50 बजे

    बैडमिंटन:
    पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) – शाम 6.00 बजे

    9वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने दिखाया कमाल

    एक दिन पहले पेरिस ओलंपिक में यानी 9वें दिन (4 जुलाई) भारत को कोई मेडल नहीं मिला. यह दिन भारत के लिए मिला-जुला ही रहा है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.

    10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद हॉकी टीम ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जबकि बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हार गए और लवलीना बोरगोहेन की हार के साथ मुक्केबाजी में भारत का अभियान खत्म हो गया.

    समय के हिसाब से आज (5 अगस्त) भारत का शेड्यूल

    दोपहर 12.30 बजे- स्कीट मिश्रित टीम (क्वालिफिकेशन): महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका
    दोपहर 1.30 बजे – महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया
    दोपहर 3.45 बजे – महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ
    दोपहर 3.57 बजे – महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच)
    शाम 4.53 बजे – महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10
    शाम 6.00 बजे – पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया)
    शाम 6.10 बजे – पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9
    शाम 7.15 बजे – पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10
    रात 10.50 बजे – पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो)

    Share:

    ग्वालियर : महिलाओं ने शिवलिंग को ईंट-सीमेंट से चुनवाया, रैलिंग में फैलाया करंट, जानिए वजह

    Mon Aug 5 , 2024
    ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) शहर के सिटी सेंटर (City center) में तीन सनकी महिलाओं (Eccentric women) ने एक मंदिर में शिवलिंग (Shivling) को ईंट और सीमेंट (bricks and cement) से चुनवा दिया। इतना ही नहीं शिवलिंग के आसपास लगी रैलिंग में करंट फैला (spread current) दिया गया, ताकि कोई वहां जा नहीं सके। सुबह लोग मंदिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved