नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (आईजेएफ) (International Judo Federation – IJF) द्वारा मंगलवार को प्रकाशित नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, तूलिका मान (Tulika Mann ) ने जूडो ( Judo) में भारत (India) के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक (Paris 2024 Olympic) कोटा (quota) हासिल कर लिया है। बर्मिंघम में 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली 25 वर्षीय भारतीय जूडोका ने महिलाओं के 78 किग्रा वर्ग में महाद्वीपीय कोटा हासिल किया।
22 जून 2022 से 23 जून 2024 तक की योग्यता अवधि के दौरान 1345 रैंकिंग अंक हासिल करने वाली तूलिका मान भारत के लिए महाद्वीपीय कोटा हासिल करने के लिए स्टैंडिंग में 36वें स्थान पर रहीं। पेरिस 2024 ओलंपिक में 14 जूडो भार श्रेणियों में से प्रत्येक के लिए, आईजेएफ की ओलंपिक रैंकिंग के अनुसार 17 सर्वोच्च रैंक वाले एथलीटों (प्रत्येक देश के लिए एक) ने कोटा प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, सभी भार श्रेणियों में अधिकतम 100 महाद्वीपीय कोटा उपलब्ध थे, जिसमें प्रत्येक देश सभी भार वर्गों और लिंगों में केवल एक महाद्वीपीय कोटा सुरक्षित करने के लिए पात्र था। राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) के पास ओलंपिक खेलों में अपने-अपने देशों के प्रतिनिधित्व के लिए विशेष अधिकार है और पेरिस खेलों में एथलीटों की भागीदारी उनके एनओसी द्वारा पेरिस 2024 में अपने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें चुनने पर निर्भर करती है।
एनओसी को 2 जुलाई तक यह पुष्टि करनी होगी कि वे जूडो के लिए कोटा स्थानों का उपयोग करेंगे या नहीं। टोक्यो 2020 में जूडो में सुशीला देवी लिकमबाम भारत की एकमात्र प्रतिभागी थीं, लेकिन महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में शुरुआती दौर से आगे नहीं बढ़ सकीं। भारत ने अभी तक जूडो में ओलंपिक पदक नहीं जीता है। पेरिस 2024 ओलंपिक में जूडो का आयोजन 27 जुलाई से 3 अगस्त तक चैंप-डे-मार्स एरिना में किया जाएगा। इस प्रमुख प्रतियोगिता में 372 जूडोका (186 पुरुष और 186 महिला) भाग लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved