उदयपुर: 24 सितंबर का दिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding) के लिए बेहद ही खास है. सगाई करने के तकरीबन साढ़े चार महीने बाद दोनों ने शादी कर ली है. रविवार के दिन दोनों ने अपने परिवार और मेहमानों की हाजिरी में शादी रचाई है. कुछ दिन पहले ही दोनों की शादी का कार्ड (marriage card) सामने आया था, जिसके बाद से दोनों सुर्खियों में आ गए थे.
दोनों ने उदयपुर के खूबसूरत लीला पैलेस (Leela Palace of Udaipur) को अपने वेडिंग वेन्यू के तौर पर चुना. 23 सितंबर से शादी की रस्में शुरू हुईं और फिर 24 सिंतबर को 6 बजे के आसपास दोनों ने शादी की. बता दें, लगभग 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी हुई. उसके बाद वो लेक पैलेस से नाव पर सवार होकर परिणीति को लाने बारात लेकर निकले और लीला पैलेस पहुंचे. लीला पैलेस में शादी के सारे कार्यक्रम पूरे हुए और फिर दोनों सात जन्मों के अटूट बंधन में बंध गए.
गौरतलब है कि परिणीति बॉलीवुड की दुनिया में जाना पहचाना नाम हैं, जबकि दूसरी तरफ राजनीति में राघव चड्ढा की अपनी अलग पहचान है. ऐेसे में इस शादी में दोनों ही क्षेत्रों के लोगों ने शिरकत की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, सानिया मिर्जा, बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीषा मल्होत्रा समेत और भी कई लोग इस शादी का हिस्सा रहे.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के चाहने वाले भी उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे. अब जब दोनों एक दूज के हो चुके हैं तो सोशल मीडिया पर चाहने वालों की तरफ से दोनों को मुबारबाद मिल रही हैं. राघव चड्ढा करीब 3:15 बजे बारात लेकर लीला पैलेस के लिए रवाना हुए थे. वहीं फिर लीला पैलेस पहुंचने के बाद जयमाला और फेरे हुए और दोनों एक दूसरे के हो गए. हालांकि अभी तक दोनों तक दोनों की शादी की तस्वीर सामने नहीं आई है. फैंस को दोनों की फोटो का इंतजार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved