img-fluid

इस आउटफिट में अनकंफर्टेबल दिखीं परिणीति, कैमरे से बचने मारती रही इधर-उधर हाथ

December 04, 2021

मुंबई। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस (Bollywood’s Bindass Actress) मानी जाती हैं. उन्हें अगर बबली गर्ल (bubbly girl) भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन यही बबली गर्ल जरा सी लापरवाही की वजह से उप्स मोमेंट (Ooops Movement ) की शिकार हो जाती हैं. एक बार तो एक्ट्रेस ने इतनी ज्यादा टाइट ड्रेस पहन ली कि उन्हें बार-बार अपने हाथ इधर-उधर करने पड़े.
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) बीटाउन की सबसे बिंदास एक्ट्रेस में से एक हैं. यह बाला अपने डेब्यू के समय से ही बयान और कपड़ों को लेकर हमेशा बेबाक नजर आई है. हालांकि, कई बार फैशन के चक्कर में वह ऐसी भूल कर जाती हैं, जिससे शर्मिंदा होना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ तब हुआ था, जब उन्होंने बिना ब्रा के बेहद टाइट ड्रेस पहनी थी.



परिणीति (Parineeti Chopra) ने लैवेंडर कलर की ऐ-सिमेट्रिकल ड्रेस पहनी थी. इसमें डीप बोट कट नेकलाइन डिजाइन थी, जो फ्रंट में प्लंजिंग लुक भी दे रहा था. आउटफिट में फ्रंट में बटन अप पैटर्न और स्लीव्स पर रेड, वाइट ऐंड पर्पल कलर की स्ट्राइप्स से ड्रेस को और खास बनाया गया था. यह ड्रेस परिणीति के फिगर पर फिट नहीं बल्कि बहुत ज्यादा टाइट लग रही थी. आमतौर पर अपनी आउटफिट में हमेशा कॉन्फिडेंट नजर आने वाली यह अदाकारा खुद थोड़ी से असहज नजर आ रही थी. टाइट फिटिंग और ब्रा नहीं पहनने के कारण यह ड्रेस बस्ट पोर्शन पर oops मोमेंट क्रिएट कर रही थी.
एक्ट्रेस की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं, तब तो लोगों का न चाहते हुए भी बॉडी डीटेल पर ध्यान गया. इन कपड़ों से नाराज यूजर्स ने परिणीति के ब्रा के बिना इस ड्रेस को पहनने के डिसिजन को ‘ओछा’ और ‘भद्दा’ करार दिया. उन्होंने इसे ‘अटेंशन पाने का चीप तरीका’ तक बताया. लोगों ने परिणीती को ‘फिगर के मुताबिक कपड़े पहनने’ की सलाह दी. यहां तक कि खुद ऐक्ट्रेस के फैन्स तक इन कपड़ों को देख नाराज लगे और उन्होंने भी अदाकारा को ‘सोच-समझकर कपड़े पहनने’ व ‘स्टाइलिस्ट बदलने’ तक की सलाह दे डाली थी.

Share:

ऑनलाइन गेम्स बन रहे जुए के अड्डे, संसद में उठा बैन लगाने का मुद्दा

Sat Dec 4 , 2021
नई दिल्ली । ओमिक्रॉन ने तो भारत में अपना गेम चालू कर दिया है. लेकिन भारत में ऑनलाइन गेम्स (online games) भी अब एक महामारी का रूप ले चुके हैं. इसलिए आइए जानते हैं कि क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) की तरह क्या अब भारत में ऑनलाइन गेमिंग पर भी प्रतिबंध लग सकता है? संसद में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved