img-fluid

मोटापे को लेकर Parineeti Chopra का बनाते थे मजाक, अभिनेत्री ने ऐसे कराया चुप

March 28, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी फिल्म साइना (Movie Saina) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उन्होंने बैंडमिटन प्लेयर साइना नेहवाल (Bandmate player Saina Nehwal) का किरदार (Character) निभाया है, जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच अभिनेत्री खुलासा किया है कि करियर के शुरुआती दिनों में परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) को अपने बढ़े हुए वजन के चलते काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वे ऐसे लोगों से सहमत थीं। परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) कहती हैं, ‘मैं उनसे सहमत थी कि मैं सबसे अच्छी नहीं देख रही थी। मैं फिटनेस के लिए अपना बेस्ट नहीं दे रही थी।’ परिणीति ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं आहत तब होती, जब मैं जो कर सकती थी, वह सबकुछ कर रही होती और मैं वाकई एकदम फिट होती और लोग मेरे लुक को पसंद नहीं कर रहे होते। मुझे लगता है कि इसका मुझपर असर होता। लेकिन मैं उनसे सहमत थी, क्योंकि मुझे पता था कि मैं अपना बेस्ट नहीं कर रही थी।’

अभिनेत्री ने बॉडी शेमिंग (Body Shaming) पर टिप्पणी देते हुए कहा, ‘यह पृथ्वी पर सबसे बकवास चीज है। यह इस तरह है कि किसी की आंखें काली है तो उसे उसके लिए परेशान करना। ‘ वह आगे कहती हैं, ‘यह बहुत ही सामान्य बात है और आपको अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। समस्या यह है कि लोग अपनी तुलना पर्दे पर दिख रहे लोगों से करते हैं। जबकि आपको बस फिट होना चाहिए।’


 

परिणीति ने बताया, ‘जो लोग अपनी जिंदगी से परेशान होते है वही ऐसी हरकतें करते हैं। ‘ बता दें कि परिणीति हाल ही में फिल्म ‘द गर्ल इन ट्रैन’ फिल्म में नजर आईं थी। इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था।

गौरतलब है कि 2011 में परिणीति चोपड़ा ने ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2012 में रिलीज हुई ‘इशकजादे से मिली थी। ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘केसरी’ और ‘जबरिया जोड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं परिणीति इस साल बैक टू बैक तीन फिल्मों की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं।

Share:

Afghanistan से विदेशी सैनिक 1 मई तक नहीं हटाने पर तालिबान ने दी हमले की धमकी

Sun Mar 28 , 2021
काबुल । तालिबान आतंकवादियों (Taliban terrorists) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से विदेशी सेना 1 मई तक नहीं हटाने पर हमला शुरू करने की धमकी दी है। तालिबान ने कहा कि इसके बाद हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। एक मई के बाद वो फिर से हमला शुरू कर देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। माना जा रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved