मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस(Bollywood Actress) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने दिल्ली में 13 मई के दिन सगाई कर ली थी. इसके बाद से ही इस बात की चर्चा आम थी कि दोनों शादी (Wedding ) कब करने जा रहे हैं। अब इंतजार खत्म हो गया है और दोनों की शादी की डेट और वेन्यू सामने आ गए हैं. परिणीति और राघव 25 सितंबर को शादी करने जा रहे हैं. दोनों उदयपुर (Udaipur) के लीला पैलेस (Leela Palace) में शादी करेंगे. शादी की डिटेल्स सामने आ गई हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की 23 सितंबर से ही प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो जाएंगे. इस समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की खबर है. अधिकतर महमानों को ओबेरॉय होटल में ठहराया जाएगा. परिणीति और राघव को जब साल की शुरुआत में साथ में स्पॉट किया तभी से इस बात की अफवाह उड़नी शुरू हो गई थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. इसके बाद वो दिन भी आया जब कपल ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया और इंगेजमेंट की घोषणा की. दिल्ली के कपूरथला हाउस में दोनों की सगाई का रंगारंग कार्यक्रम हुआ. इस दौरान सिर्फ परिवार और करीबी ही शामिल हुए थे. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी ज्यादा लोग इस समारोह का हिस्सा नहीं बने थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved