मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड में इस वक्त एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी की चर्चा चल रही है। कुछ ही दिनों में दोनों शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत करने वाले हैं। यह विवाह समारोह काफी चर्चित और प्रतीक्षित है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन कुछ लोगों को परिणीति और राघव चड्ढा की शादी के बारे में अपडेट मिल रहे हैं, लेकिन परिणीति को आज ऐसे देखा जा सकता है जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
इसके बाद पैपराजी बिना रुके उनका वीडियो शूट करते रहते हैं। यह देखकर परिणीति फिर वापस आती हैं और हाथ जोड़कर कहती हैं, ”सर प्लीज रुकिए। मैं आपसे अनुरोध कर रही हूं। फिलहाल परिणीति का ये वीडियो खूब चर्चा में है। परिणीति और राघव की शादी धूमधाम से होगी। बताया जा रहा है कि 22 तारीख से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। 23 सितंबर से मेहंदी, हल्दी और संगीत का कार्यक्रम शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved