मुंबई। नाना पाटेकर और परेश रावल (Nana Patekar and Paresh Rawal) हिंदी सिनेमा के दो शानदार एक्टर्स हैं। एक्टिंग के मामले में इन दोनों का कोई जवाब नहीं। अपने काम से पहचान बनाने वाले दोनों एक्टर्स ने वेलकम, क्रांतिवीर (Welcome, Revolutionary) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने नाना पाटेकर के बारे में खुलकर बातचीत की। एक्टर ने बताया कैसे उन्होंने अपने घर आए प्रोड्यूसर से बर्तन धुलवा लिए थे। वहीं अपनी फिल्म के लिए 1 करोड़ जैसी मोटी फीस ली थी।
हाल में परेश रावल बताया नाना पाटेकर ने अपने घर आए प्रोड्यूसर से बर्तन साफ करवाए थे। वो कहते हैं, “एक प्रोड्यूसर को नाना ने अपने घर बुलाया। मैं नाम नहीं लूंगा। उससे पूछा ‘मटन खाते हो?’ उसने कहा हां। नाना ने उसे खिलाया भी। लेकिन जैसे ही खाना खत्म हुआ, बोले, ‘खा लिया? अब जा, बर्तन धो!’ भाई, वो है नाना पाटेकर। वो अलग मिट्टी का बना है। बाप है वो।”
बता दें, दोनों एक्टर्स ने ‘क्रांतिवीर’ (1994), ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ (1997), ‘आंच’ (2003), ‘वेलकम’ (2007), और ‘वेलकम बैक’ (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनके काम को पसंद किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved