img-fluid

परेश रावल ने कहा सलमान खान तो हंसते-खेलते सीन कर लेगा, लेकिन आमिर …..

  • April 22, 2025

    मुंबई। फिल्म अंदाज अपना अपना (Andaaj Apana Apana) में तेजा का किरदार निभाने वाले एक्टर परेशा रावल (Paresha Rawal) ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करने और उनके तरीके के बारे में बताया है। एक्टर ने फिल्म से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया।

    सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म अंदाज अपना अपना में साथ काम किया था। उस समय तो फिल्म फ्लॉप हो गई लेकिन अब ये ऑडियंस के लिए बेस्ट कॉमेडी फिल्म है। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी 1994 की अंदाज अपना अपना में नजर आई अमर-प्रेम की जोड़ी हो या तेजा, क्राइम मास्टर गो गो जैसे किरदार, ये हमेशा के लिए यादगार बन गए। अब ये फिल्म दोबारा से थिएटर में रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म में अहम तेजा का किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने शूटिंग के दौरान का हिस्सा शेयर किया है।


    रेडियो नशा के साथ बातचीत में परेश रावल ने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने सेट पर काफी मस्ती की थी। ये एक खास फिल्म थी। इसके अलावा उन्होंने लीड अमर-प्रेम का किरदार निभाने वाले सलमान और आमिर खान के बारे में भी बात की। परेश रावल ने कहा, “वह (सलमान खान) हवा की तरह थे। लेकिन आमिर के साथ, उनका काम करने का तरीका व्यवस्थित है। सलमान तो हंसते-खेलते आएगा और कर लेगा, लेकिन आमिर को सब पता करना है। तो कभी कभी लगता था थोड़ा तो कहीं पर मैन्युफैक्चर किया हुआ लगता है। लेकिन जब आप फाइनल काम देखते हो, वो कमाल का होता है।”

    आगे एक्टर ने बताया कि अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान वो हर एक सीन पर हंसते थे। उन्हें पता था ये एक फनी फिल्म होने वाली है। एक्टर ने कहा, “बहुत से लोग कहते हैं कि हेरा फेरी बहुत फनी फिल्म है, लेकिन हमें शूट के दौरान नहीं पता था। लेकिन ये (अंदाज अपना अपना) सिर्फ एक ही ऐसी फिल्म है जिसे बनाते हुए हमने भी मस्ती की। जिस तरह से हमारे डायरेक्टर सीन हमारे सामने रखते थे, हम बहुत हंसते थे, मस्ती करते थे। और हमें अंदर से पता था कि ये फिल्म बहुत फनी होने वाली है।” 25 अप्रैल को ये फिल्म दोबारा थिएटर में रिलीज होने जा रही है।

    Share:

    भारत में छह में से चार भारतीय कार्डिनल देंगे नए पोप के चुनाव में वोट, जाने दो क्यों रह जाएंगे वंचित ?

    Tue Apr 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । अपने विनम्र स्वभाव और गरीबों के प्रति हमेशा करूणा और दया का भाव रखने वाले दुनिया के सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Christian religious leader Pope Francis) का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनके निधन के बाद अब सप्ताह भर चलने वाली वह प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved