मुंबई। फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोट लगना बहुत सामान्य बात होती है। एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) को भी एक बार ऐसी ही चोट फिल्म ‘घातक’ (Ghaatak) की शूटिंग के दौरान लगी थी। परेश रावल को फिश मार्केट वाले सीन की शूटिंग में राकेश पांडे घसीटते हुए लेकर जाने वाले थे और इस सीन के लिए उन्हें फिसलने वाली चप्पलें दी गई थीं। इस शूट के दौरान उन्हें घुटने में काफी चोट आ गई थी। लेकिन फिर जब वह हॉस्पिटल में एडमिट थे तब उन्हें अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने एक ऐसी सलाह दी, जो अजीब थी, लेकिन इसको मानकर वह बहुत कम वक्त में ठीक हो गए थे।
View this post on Instagram
हॉस्पिटल में मिलने आए वीरू देवगन
परेश रावल एक बातचीत में बताया, “वीरू देवगन साहब आए थे। मैं नानावटी (हॉस्पिटल) में था। वो किसी को मिलने आए हुए थे। उन्हें पता चला कि मैं यहां पर हूं तो पहुंच गए। पूछा कि क्या हो गया तुझे? मैंने कहा मैं गिर गया था सर। उन्होंने पूछा- कैसा है? तो मैंने कहा अभी 3-4 दिन हुए हैं। तो उन्होंने कहा- मैं जो बोलूंगा वो करेगा? मैंने पूछा क्या तो वह बोले- करेगा? मैंने बोला हां मैं कर लूंगा सर, बोलिए। तब उन्होंने कहा- सुबह उठकर सबसे पहले यूरिन पीना अपना।”
देवगन ने दी थी पेशाब पीने की सलाह
परेश रावल ने कहा कि वह चौंक गए। तब वीरू देवगन ने उन्हें समझाया, “सुबह उठकर सबसे पहले यूरिन पीना अपना। सभी फाइटर लोग यही करते हैं। कोई तकलीफ नहीं होगी। कभी कुछ नहीं होगा। सबसे पहले यूरिन पीना। लेकिन अगली रात को दारू बंद, मटन वगैरह मत खा। तंबाखू वगैरह मत खा। जो खाता है नॉर्मल खाना लेकिन सबसे पहले सुबह उठकर यूरिन पीना। मैंने कहा ठीक है, मैं पियूंगा।”
एक्स-रे देखकर दंग रह गए थे डॉक्टर
परेश रावल ने बताया कि जब वो चले गए तो अगली सुबह उन्होंने खुद को इस काम के लिए तैयार किया। एक्टर ने बताया कि उन्होंने खुद को इस तरह तैयार किया कि अगर मुझे यूरिन पीना ही है, तो मैं इसे एक झटके में उड़ेल नहीं लूंगा। मैं इसे बीयर की तरह सिप-सिप करके पियूंगा। क्योंकि अगर करना है तो पूरी तरीके से करना है। मैं आपको बताऊं कि मैंने 15 दिन यह मैंने किया लेकिन जब 15 दिन बाद डॉक्टरों ने एक्स-रे निकाला तो बोले- यह सीमेन्टिंग कैसे हुआ?
आधे वक्त में हो गई थी चोट से रिकवरी
परेश रावल ने बताया कि वह एक सफेद लाइफ साफ तौर पर उस फ्रैक्चर पर देख सकते थे। परेश ने बताया कि वह जो अस्पताल से निकलकर दो-ढाई महीने में काम पर लौटने वाले थे, वो मुश्किल से आधा-एक महीने में शुरू हो गया था। यह एक जादू हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved