मुंबई। बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) फिल्मों में अपनी शानदार परफॉरमेंस और यादगार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें फैंस फिल्म अंदाज अपना अपना का तेजा कहते हैं तो कुछ उनकी पहचान हेरा फेरी के बाबू भैया (Babu Bhaiya)। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, गोविंदा, अक्षय कुमार समेत तमाम हीरो के साथ काम किया है। अब हाल में दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने इन सभी एक्टर्स के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात की।
परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री के कई अनछुए पहलुओं पर बात की। एक्टर से पूछा गया कि तीनों खानों में से उन्हें किसके साथ काम करना सबसे अच्छा लगता है, तो उन्होंने कहा, “काम की बात करें तो मुझे व्यक्तिगत रूप से आमिर खान ज्यादा पसंद हैं। वे किसी भी तरह के हाव-भाव या तौर-तरीकों में विश्वास नहीं करते। लेकिन सलमान खान पूरी तरह से अलग हैं, वे नैचुरल हैं। उनका अपना एक अलग आकर्षण और करिश्मा है।” उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा, “शाहरुख में बहुत हिम्मत है। स्वदेस में देखिए, उन्होंने कितना शानदार काम किया है। कोई नहीं कह सकता कि यह शाहरुख खान हैं। कुल मिलाकर, एक्टिंग में कोई बड़ा, श्रेष्ठ, हीन, घटिया या महान नहीं है। हर कोई अपनी जगह पर अलग और अच्छा है।”
अक्षय कुमार के साथ भूत बंगला
बता दें, परेश रावल ने सलमान खान के साथ रेडी, अंदाज अपना अपना, दुल्हन हम ले जाएंगे जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। वहीं शाहरुख के साथ उनकी फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म भूत बंगला की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved