बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और उनकी पत्नी द्वारा सोमवार को अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई है. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल 38 वर्षीय अनूप, उनकी पत्नी 35 वर्षीय राखी, उनके बच्चों पांच वर्षीय अनुप्रिया और दो वर्षीय प्रियांश के रूप में हुई है. घरेलू नौकर ने पुलिस को बताया कि चूंकि कपल की सबसे बड़ी बेटी अनुप्रिया की अक्सर कोई न कोई डिमांड रहती थी, जिससे माता-पिता परेशान थे. पुलिस के अनुसार, अनूप एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में काम करते थे.
नौकर ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात तक सब कुछ सामान्य लग रहा था और कपल खुश दिख रहे थे. हत्या और उसके बाद आत्महत्या का मामला तब सामने आया जब सोमवार सुबह नौकर आया और दरवाजे का बेल बजाने के बाद उसे भीतर से कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस को संदेह है कि अनुप्रिया से उदास होकर दंपति ने आत्महत्या करने और उससे पहले अपने बच्चों को मारने का फैसला किया. उन्होंने पहले दोनों बच्चों को खाने में जहर देकर मार डाला और बाद में अपने घर पर ही फांसी लगा ली.
परिवार में तीन नौकरानियां काम करती थीं और अनूप ने उन्हें सोमवार को जल्दी आने के लिए कहा था, क्योंकि वे पांडिचेरी जाने की प्लानिंग बना रहे थे. पुलिस ने बताया कि दंपति ने रविवार को ही स्टाफ से पैकिंग करवा ली थी. दो कर्मचारियों को खाना बनाने के लिए रखा गया था और एक को बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था.
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक होने के कारण सहायकों को हर महीने 15,000 रुपये का वेतन मिल रहा था. हालांकि, सदाशिवनगर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जांच कर रही है कि क्या परिवार कर्ज में डूबा हुआ था या आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. 3 अगस्त, 2023 को बेंगलुरु के कडुगोडी पुलिस स्टेशन की सीमा में एक 31 वर्षीय सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल द्वारा अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई थी.
मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के वीरअर्जुन विजय के रूप में हुई. उसने अपनी पत्नी हेमावती (29) और 18 महीने और 8 महीने की दो नवजात बेटियों की हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, घटना तब सामने आई जब पड़ोसियों ने पुलिस से शिकायत की कि जिस अपार्टमेंट में परिवार रहता था, वहां से दुर्गंध आ रही थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved