– महू क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, पीडि़त युवती के 164 के बयान भी हुए
इंदौर। महू क्षेत्र में माता-पिता बेटी को भावविभोर कर धर्म परिवर्तन कराना चाहते थे, लेकिन बेटी राजी नहीं हुई और उसने पुलिस की शरण ली। यह बात सामने आ रही है कि माता-पिता किसी अन्य दम्पति के बहकावे में आकर बेटी का धर्म बदलवाने का दबाव बना रहे थे, जो माता-पिता को बहका रहा था। उस दंपति पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जबकि युवती के माता-पिता पर अभी कार्रवाई नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 साल की एक युवती ने हिंदू संगठनों के साथ पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। संगठन वालों का कहना है कि खान मोहल्ले में एक भवन में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, जहां संगीता और चंद्रप्रसाद यह कृत्य करवा रहे है। दोनों ने महू के रहने वाले एक दंपत्ति का सालों पहले धर्म परिवर्तन कराया था। अब उनकी 19 वर्षीय बेटी का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने लगे। युवती अपने दादा-दादी के पास रहती थी। युवती को वे जबरदस्ती भवन में बुलाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन युवती ऐसा नहीं चाहती थी, जिसके बाद युवती कि शिकायत पर पुलिस ने संगीता और चंद्रप्रसाद पर कार्रवाई की है। युवती के 164 के बयान हो चुके हंै। यह भी बताया जा रहा है कि महू के खान मोहल्ले के उक्त भवन में लंबे समय से लोगों को इकट्ठा कर उन्हें लोभ-लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए बरगलाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी यहां लोगों को जमा किया जा रहा था, जिस पर पुलिस पहले ही लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई कर चुकी है। उधर महू के लालपुरा में पहुंचे करीब 25 लोगों पर भी धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाकर पुलिस को बुलाया था, जो पुलिस आने के पहले ही भाग गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved