• img-fluid

    CM योगी के सामने छलके मां-बाप के आंसू, पत्नी ने कहा- सिर्फ बदला चाहिए और कुछ नहीं

  • October 15, 2024

    लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार से लखनऊ में मुलाक़ात की. उनके साथ महसी विधानसभा सीट से विधायक सोमेश्वर सिंह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के दौरान मृतक रामगोपाल के माता-पिता की आंसू छलक पड़े. उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई. मृतक की पत्नी रोली मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें अपने पति की मौत का बदला चाहिए. आरोपियों के एनकाउंटर से कम कुछ भी नहीं चाहिए. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया है कि कठोर कार्रवाई होगी.


    मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर कर लिखा कि परिवार को न्याय मिलेगा. उन्होंने लिखा, ” जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की. दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”

    मुख्यमंत्री से मुलाक़ात से पहले मीडिया से बातचीत में रामगोपाल की विधवा रोली मिश्रा ने कहा कि उन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं एनकाउंटर चाहिए. मुझे मौत का बदला चाहिए. इससे कम कुछ भी नहीं. रोली मिश्रा ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. अब मुख्यमंत्री से मिलने के बाद देखते हैं क्या होता है. उन्होंने कहा कि मेरे पति की आत्मा को संतुष्टि तभी मिलेगी जब आरोपियों का भी एनकाउंटर होगा. गौरतलब है कि रामगोपाल मिश्रा की तीन महिलेपहले ही शादी हुई थी.

    Share:

    वर्धमान तप ओली की 21 लोग कर रहे आराधना

    Tue Oct 15 , 2024
    झारड़ा। साध्वी अर्चिता श्रीजी व आनंदिता श्रीजी की उपस्थिति में 21 आराधकों द्वारा वर्धमान तप ओली का पाया डालने की तपस्या की जा रही है। इसके द्वारा अपनी रसनेन्द्रियों को वश में किया जाता है। इसमें दिन में केवल एक ही बार एक स्थान पर बैठकर सादा उबला भोजन करना होता है। आयम्बिल ओली भोजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved