डेस्क: आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, लेकिन घबराइए नहीं, ये शहर हमारे देश में नहीं है, बल्कि इंग्लैंड में है. इस शहर का नाम स्कारबोरो (Scarborough) है. ब्रिटेन के इस शहर में काफी टूरिस्ट आते हैं, लेकिन इसकी अंदरूनी स्थिति इतनी खराब है कि माता-पिता अपने बच्चों को अंधेरा होने के बाद वहां बाहर नहीं ले जाते. हालांकि, बढ़ते अपराध के बावजूद समुद्र तटीय शहर स्कारबोरो में अभी भी भीड़ उमड़ती है, लेकिन स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को रात होते ही अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगती है. उत्तरी यॉर्कशायर के इस शहर को शराब, भीख मांगना और बेघर होना परेशान करता है.
द एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कारबोरो में अपराध दर यॉर्कशायर और हंबर की तुलना में 34% अधिक है. इतना ही नहीं, इंग्लैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के कुल आंकड़ों की तुलना में 74% अधिक है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि वे शहर के बीचों-बीच होने वाले क्राइम से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें सड़कों पर शराब पीने पर प्रतिबंध भी शामिल है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग अभी भी इस बात से चिंतित हैं कि अंधेरा होने के बाद शहर में अपराध की स्थिति भयावह हो सकती है.
बढ़ते अपराध की वजह शराब पीना, भीख मांगना और लोगों के पास रहने को घर का न होना शामिल है. समंदर किनारे एक सीफूड रेस्टोरेंट मिक ग्राइम शेलफिश में काम करने वाले 37 साल लुइस स्ट्रिंगर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शहर में रहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे अपने परिवार को रात में शहर के केंद्र में जाने की अनुमति नहीं देंगे. उनके मुताबिक, स्कारबोरो एक अच्छा, संपन्न शहर हुआ करता था, लेकिन अब अपराध बढ़ रहा है. किसी को अकेले देखकर अपराधी चाकुओं से भी हमला कर देते हैं, जिससे मौत भी हो सकती है. इतना ही नहीं, चोरी की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं.
यहां बिजनेस करने वाले जोनाथन थॉम्पसन ने कहा, “स्कारबोरो ब्रिटेन के अंतिम छोर पर है, जिसकी वजह से काफी लोग यहां आते हैं. लेकिन लोगों की स्थिति इस शहर में काफी बुरी हो जाती है. हालांकि, पूरा शहर खराब नहीं है. शहर के बीचों-बीच शराब पीने की अधिक प्रथा है, जिसकी वजह से अपराध होते हैं, लेकिन स्कारबोरो का शेष भाग काफी अच्छा है. नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “पुलिस स्कारबोरो शहर में अपराध और अव्यवस्था से निपटने और यहां के निवासियों, बिजनेस और टूरिस्ट्स के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए नॉर्थ यॉर्कशायर काउंसिल के साथ मिलकर काम करती है. इस वजह से अपराध में कमी हो सकती है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved