img-fluid

Russia-Ukraine War: पैराट्रूपर्स ने खारकीव में हॉस्पिटल को बनाया निशाना, 40 मील तक फैला रूसी टैंकों का काफिला

March 02, 2022

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) का आज सातवां दिन है। 40 मील दूरी तक फैला रूसी टैंकों और अन्य वाहनों का काफिला धीरे-धीरे कीव (Kyiv) की ओर बढ़ रहा है। वहीं, यूक्रेन के दूसरे शहर खारकीव (Kharkiv) में भी रूस (Russia) का हमला तेज हो गया है। रूसी पाराट्रूपर्स खारकीव में उतरे हैं और सेना के मेडिकल सेंटर पर हमला कर दिया है। यूक्रेन (Ukraine) की सेना भी डटकर रूसी हमलों का जवाब दे रही है।

रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine’s capital Kyiv) पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है। कीव में आम नागरिकों से बंकरों या घर के तहखानों में चले जाने के लिए कहा गया है। यूक्रेन ने चेचन्या फोर्स की ओर से राष्ट्रपति जेलेंस्की को निशाना बनाए जाने की कोशिश को नाकाम करने का दावा किया है। जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत की है। इन सबके बीच इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (International Court of Justice) में यूक्रेन संकट पर 7 और 8 मार्च को सुनवाई होगी।


वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए रवाना हो गया है। ग्लोबमास्टर ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) से उड़ान भरी है. आज देर शाम तक छात्रों को लाने की उम्मीद है। हिंडन एयर बेस से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता भी साथ लेकर रवाना हुआ है। खारकीव में आज सुबह से हवाई हमले नहीं सुनाई दिए हैं। लेकिन इस बीच वहां रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है। वहां गोलीबारी जारी है।

बता दें कि रूसी सेना ने देर रात यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों पर हमले तेज करते हुए कीव के मुख्य टीवी टावर पर बमबारी की, जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आतंक’’ करार दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खारकीव में ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ पर रक्तपात के बाद कहा, कोई इसे नहीं भूलेगा। इसे कोई माफ नहीं करेगा।

Share:

अदालती फैसलों की अवहेलना कानून के शासन के लिए ठीक नहीं, बिहार सरकार के फैसले को किया खारिज

Wed Mar 2 , 2022
पटना। सुप्रीम कोर्ट ने कार्यपालिका (Supreme Court executive) को याद दिलाया है कि अदालतों के फैसलों का सम्मान कानून के शासन का मूल है। उसके फैसलों की उपेक्षा कानून के शासन वाले देश के लिए बहुत बुरा होगा। जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस हृषिकेश रॉय (Justice KM Joseph and Justice Hrishikesh Roy) की पीठ ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved