पहले संजय सेतु तक आती थी शोभायात्रा, अब मरीमाता चौराहे पर समाप्त होगी
इंदौर। 3 मई को निकलने वाली भगवान परशुराम (Lord Parashumaram) की शोभायात्रा इस बार पारंपरिक मार्ग से नहीं निकलेगी। इस बार यात्रा का मार्ग बदला जा रहा है। अब यह यात्रा बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से तो शुरू होगी, मगर जिंसी चौराहे ( Jinsi Crossroads) से होते हुए मरीमाता चौराहे पर समाप्त होगी।
एमजी रोड (MG Road) पर सडक़ चौड़ीकरण का काम चल रहा है और इसी को लेकर जगह-जगह खुदाई चल रही है तो कहीं सडक़ निर्माण चल रहा है। कल हुई सर्वब्राह्मण समाज की बैठक में शोभायात्रा के मार्ग पर चर्चा हुई। बैठक में ब्राह्मण समाज (Sarvabrahman Samaj) के वरिष्ठ सत्यनारायण सत्तन, विधायक रमेश मेंदोला, कृपाशंकर शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला, योगेश मिश्रा आदि वरिष्ठ शामिल हुए। समिति के विकास अवस्थी ने बताया कि इस बार यात्रा अपने निर्धारित समय पर बड़ा गणपति से निकलेगी और फिर यहां से जिंसी चौराहा, किला मैदान, महेश गार्ड लाइन होते हुए मरीमाता चौराहा स्थित परशुराम प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगी, जहां महाआरती की जाएगी। इसके साथ ही समाजजनों को भगवान परशुराम की प्रतिमा सशुल्क वितरित करने के लिए 1 हजार प्रतिमाओं का निर्माण करवाया गया है।
रविवार को निकलेगी भव्य पालकी यात्रा
भगवान परशुराम जयंती (Lord Parshuram Jayanti) के दो दिन पहले ब्रह्म समागम संस्था द्वारा रविवार को भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। हर साल इस पालकी यात्रा का आयोजन किया जाता है। आयोजक जया तिवारी ने बताया कि भगवान विष्णु के अवतार परशुरामजी की पालकी की घर-घर आरती होगी और लोग पूजा करेंगे। कोरोना काल में इस पालकी यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था और उसमें खर्च होने वाली राशि से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई थी, लेकिन इस बार पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved