• img-fluid

    परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, शीर्ष अदालत की दो टूक-पहले बताएं कहां हैं, फिर करेंगे सुनवाई

  • November 18, 2021

    मुंबई: सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने वाली याचिका पर सुनवाई करने के दौरान उनके वकील से पूछा कि खुद सिंह कहां हैं. इसके जबाव में उनके वकीले ने कहा कि हम पता करके बताते हैं. कोर्ट ने कहा कि हम कोई सुरक्षा नहीं दे सकते या कोई सुनवाई नहीं करेंगे जब तक कि मेरे पास इस सवाल का जवाब नहीं हो कि आपके मुवक्किल कहां हैं?

    पिछले छह महीने से परमबीर सिंह लापता हैं. कई बार जब क्राइम ब्रांच और जांच समिति के सामने हाजिर होने को उनसे कहा गया लेकिन वह पेश नहीं हुए हैं. वहीं सिंह की ओर से उनको गिरफ्तारी से सुरक्षा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर की गई थी. जिसपर सुनवाई के इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह के वकील से पूछा कि वह देश या दुनिया के किस हिस्से में हैं, क्योंकि गिरफ्तारी ये सुरक्षा या संरक्षण का आदेश की मांग करने वाली याचिका उनकी ओर से दायर की गई है. जवाब में वरिष्ठ वकील ने कहा कि रिकॉर्ड में मौजूद वकील इस बारे में जानकारी देंगे.


    याचिका दायर करने वाले आपके मुवक्किल कहां हैं?
    जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा आपकी याचिका दायर करने वाले आपके मुवक्किल कहां हैं? क्या वह देश में हैं या देश से बाहर हैं. अधिवक्ता पुनीत बाली ने कहा कि इसका जवाब याचिका दायर करने वाले वकील द्वारा दिया जा सकता है. इसके बाद जस्टिस कौल ने पूछा कि यही तो मैं पूछ रहा हूं कि आपके मुक्किल कहां हैं और आपकी क्या भूमिका है.

    वहीं बुधवार को मुख्य महानगर न्याय दंडाधिकारी कोर्ट (एसप्लानेड) के जज ने परमबीर सिंह को फरार घोषित कर दिया है. कोर्ट ने क्राइम ब्रांच की अर्जी को मंजूर करते हुए परमबीर सिंह को फरार घोषित किया. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में सुुनवाई के दौरान जस्टिस कौल ने कहा कि आपके मुवक्किल किसी जांच में शामिल नहीं हुए हैं.

    आप सुरक्षा आदेश मांग रहे हैं. हमारा शक गलत हो सकता है लेकिन अगर आप कहीं विदेश में हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं तो हम इसे कैसे दे सकते हैं? हम कोई सुरक्षा नहीं दे सकते या कोई सुनवाई नहीं करेंगे जब तक कि मेरे पास इस सवाल का जवाब नहीं हो कि, आपके मुवक्किल कहां हैं? इस पर वकील ने कहा हमें समय दीजिए. पता करके बताते हैं.

    Share:

    Chandra Grahan: 580 वर्ष बाद कल लगेगा सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण, जानें किन मायनों में होगा खास

    Thu Nov 18 , 2021
    डेस्क: कार्तिक अमावस्या की पूर्णिमा तिथि यानी 19 नवंबर, शुक्रवार को चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्रग्रहण आंशिक होगा, भारत में भी कुछ स्थानों पर दिखाई देगा और कई मायनों में खास होगा. पहली बात कि 580 वर्षों के बाद इस बार सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण लगेगा. खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह चंद्रग्रहण करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved