• img-fluid

    मध्यप्रदेश में कोरोना कि वैक्सीन से ठीक हुआ लक़वे का मरीज, जानिए पूरा मामला

  • June 28, 2021

     

    राजगढ़। कोरोना वैक्सीन को लेकर मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक अनोखी खबर आ रही हैं। पहले वैक्सीन लगवाने से किसी का शरीर चुंबक मे बदल गया है और अब पैरालिसिस (paralysis) की बीमारी को ठीक होने का दावा किया जा रहा है।


    दरअसल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी अब्दुल मजीद खान (मज्जु उस्ताद) ने टीकाकरण करवाया मजिद भाई का दावा है कि जिस लखवे से वह पांच छह माह से परेशान थे, वैक्सीन लगवांने के आधे घंटे बाद ही खुद को स्वस्थ्य महसूस करने लगे है। उन्हें पैरालिसिस की वजह से बोलने में काफी दिक्कत होती थी, जिस कारण वे तोतला बोल पाते थे। उनका डॉक्टर से इलाज चल रहा था, वैक्सीन लगवाने के बाद सिर्फ आधे घंटे में वह ठीक हो गये। शरीर के सुन्न पड़े अंगों ने अच्छे से काम करना शुरू कर दिया। माजिद भाई को लकवे की शिकायत हाथ, पैर और होंठ पर थी लेकिन अब वह एकदम ठीक हो गई।

    राजगढ़ (Rajgarh) जिला चिकित्सालय के डॉक्टर सुधीर कलावत का कहना हैं कि ये वैक्सीन का साइकोलॉजी (Psychology) इफ़ेक्ट या वैक्सीन का इफ़ेक्ट या साइड इफेक्ट हो सकता है। डॉक्टर इस पर स्टडी करने की बात कह रहे है।

    इसके पहले बड़वानी में खुजली ठीक हुई
    ऐसी ही एक और खबर मध्य प्रदेश के बड़वानी से आई थी। जहां वैक्सीनेशन के बाद एक शिक्षक काशीराम कनोजे ने दावा किया कि वैक्सीन लगाने के 5 दिन बाद उनकी 10 वर्ष पुरानी खुजली की बीमारी पूरी तरह खत्म हो गई है।

    Share:

    बेटी ने किया ऐसा काम, आहत पिता ने जीते जी मुंडन कराकर दी तिलांजलि

    Mon Jun 28 , 2021
      कोरबा।  कोरबा (Korba) में एक पिता द्वारा अपनी बेटी को जीते जी मुंडन कराकर तिलांजलि देने का मामला सामने आया है. दरअसल बारात आने से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन बनी उसकी बेटी अपने प्रेमी (Lover) के साथ भाग गयी थी. इस बात से आहत पिता ने खुद का मुंडन कराने के साथ अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved