img-fluid

पैरालंपिक खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये! मोहन सरकार का बड़ा ऐलान

September 25, 2024

भोपाल: पैरालंपिक (Paralympics) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम मोहन ने कहा, पदक विजेता खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये (One Crore Rupees) और सरकारी नौकरी (Government Jobs) दी जाएगी.


सेवा पखवाड़े के तहत मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पैरालंपिक खिलाड़ी प्राची यादव, पूजा झा और कपिल परमार को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि जिन दिव्यांग खिलाड़ियों ने पैरालंपिक 2024 में पदक हासिल किए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार शासकीय नौकरी और एक करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि देगी. साथ ही जिन दिव्यांग खिलाड़ियों ने पैरालंपिक में पार्टीसिपेंट किया है, उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 10.10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

इसके अलावा, खेल विभाग द्वारा भी पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. मोहन यादव ने कहा, दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए प्रगति के पूरे अवसर दिए जाएंगे.

Share:

तिरुमाला लड्डू विवाद में बड़ा एक्शन! TTD ने इस डेयरी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Wed Sep 25 , 2024
डेस्क: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी के प्रसाद को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है. टीटीडी के जनरल मैनेजर पी मुरली कृष्णा ने ईस्ट पुलिस थाने में एआर डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड, डिंडीगुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले सरकार ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved