सुबह-सुबह पहुंची निगम और प्रशासन की टीम ने एक ट्रक नारियल और दो ट्रक सब्जी-फल जब्त किए
इन्दौर। दो दिन चोइथराम सब्जी और फल मंडी बंद रखे जाने का लाभ उठाते हुए कुछ लोगों ने तेजपुर गड़बड़ी (Tejpru Gadbadi) के पास एक कोल्ड स्टोरेज के प्रांगण में समानांतर मंडी (Parallel Mandi) शुरू कर दी और आ सुबह वहां लोगों की भारी भीड़ सब्जी से लेकर फल खरीदने के लिए जमा हुई थी। निगम और प्रशासन की टीम ने वहां कार्रवई करते हुए कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) से तीन ट्रक माल जब्त किया, जिनमें दो ट्रक फल और सब्जियां हैं और एक ट्रक नारियल पानी का है। कार्रवाई के दौरान कई व्यापारी वहां से मौका पाकर भाग निकले थे। प्रशासन ने वहां से 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो समानान्तर मंडी संचालन कर रहे थे।
चोइथराम फल और सब्जी मंडी एसोसिएशन ने दो दिन के लिए व्यापार बंद कर मंडी को बंद रखने निर्णय लिया था और इसके लिए सभी थोक व खेरची व्यापारियों को सूचना भी दे दी गई थी, लेकिन वहीं दूसरी और अपने स्तर पर कई लोग सब्जी और फल बेचने की तैयारी में जुट गए थे। प्रशासन के अधिकारियों को सूचना मिली कि तेजपुर गड़बड़ी (Tejpru Gadbadi) के पास देवी अहिल्या सहकारी शीत गृह प्रांगण में बड़े पैमाने पर फल और सब्जियां बेची जा रही है और वहां लोगों को मजमा उमड़ रहा है। इस पर तत्काल एसडीएम प्रतुल सिन्हा, उपायुक्त लता अग्रवाल और निगम के साथ-साथ पुलिस के भी कई अधिकारी मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंचे। पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की गई तो वहां कोल्ड स्टोरेज के परिसर में लोगों की भारी भीड़ नजर आई और वे सब्जी, नारियल पानी से लेकर फल खरीदने में जुटे थे।
अमला देखते ही मची भगदड़
सुबह साढ़े 7 बजे के लगभग तेजपुर गड़बड़ी (Tejpru Gadbadi) के पास निगम प्रशासन और पुलिस का अमला जैसे ही कार्रवाई के लिए पहुंचा तो कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के परिसर में चलाई जा रही समानान्तर मंडी (Parallel Mandi) में भगदड़ मच गई और कई व्यापारी इधर-उधर दौडऩे लगे। वहां जमा सैकड़ों कैरेटों में सब्जियां, फल, नारियल पानी रखा हुआ था। निगम की टीम ने वहां से सामान जब्त करना शुरू कर दिया। वहां परिसर में अवैध रूप से समानान्तर मंडी चलाई जा रही थी और मौके से दो ट्रक फल, सब्जी और एक ट्रक नारियल पानी जब्त किया गया है। इस दौरान वहां खरीदी-बिक्री में लगे 16 लोगों को गिरफ्तार कर थाना राजेंद्र नगर भेजा गया है। बताया जाता है कि सुबह से ही मंडी में ट्रकों में अवैध रूप से माल भरकर बुलवा लिया गया था और अपने खास व्यापारियों को समानान्तर मंडी में कार्यों के लिए बुलवाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved