img-fluid

Para Asian Games: ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने स्वर्ण, उन्नी रेनू ने जीता कांस्य पदक

October 24, 2023

हांगझू (Hangzhou)। भारतीय पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार (Indian para-athlete Praveen Kumar) और उन्नी रेनू (Unni Renu) ने चल रहे पैरा एशियाई खेलों (Para Asian Games) हांगझू में सोमवार को पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा (Men’s high jump event) में देश के लिए क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीता।

जहां प्रवीण ने भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं उन्नी ने पुरुषों की ऊंची कूद टी64 फाइनल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। प्रवीण की 2.02 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग ने उन्हें शीर्ष पुरस्कार दिलाया।


उज्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव अपनी सर्वश्रेष्ठ 2.00 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक से कुछ ही पीछे रह गये। उन्नी का 1.95 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास कांस्य पदक अर्जित करने के लिए काफी था। भारत के अब तक इस स्पर्धा में छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक के साथ कुल 17 पदक हो गए हैं।

भारत ने इनमें से 11 पदक एथलेटिक्स में ही हासिल किए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। 2018 में इंडोनेशिया में हुए पिछले पैरा एशियाई खेलों में भारत के 72 पदकों की संख्या इस आयोजन में देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पैरा एशियन गेम्स 22 अक्टूबर से शुरू है और इनका समापन 28 अक्टूबर को होगा।

Share:

World Cup 2023: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार पाकिस्तान को हराया

Tue Oct 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023:) के 22वें मुकाबले में सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को 8 विकेट (defeated 8 wickets) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved