हांगझू (Hangzhou)। भारतीय पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार (Indian para-athlete Praveen Kumar) और उन्नी रेनू (Unni Renu) ने चल रहे पैरा एशियाई खेलों (Para Asian Games) हांगझू में सोमवार को पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा (Men’s high jump event) में देश के लिए क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीता।
जहां प्रवीण ने भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं उन्नी ने पुरुषों की ऊंची कूद टी64 फाइनल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता। प्रवीण की 2.02 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग ने उन्हें शीर्ष पुरस्कार दिलाया।
उज्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव अपनी सर्वश्रेष्ठ 2.00 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक से कुछ ही पीछे रह गये। उन्नी का 1.95 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास कांस्य पदक अर्जित करने के लिए काफी था। भारत के अब तक इस स्पर्धा में छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक के साथ कुल 17 पदक हो गए हैं।
भारत ने इनमें से 11 पदक एथलेटिक्स में ही हासिल किए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। 2018 में इंडोनेशिया में हुए पिछले पैरा एशियाई खेलों में भारत के 72 पदकों की संख्या इस आयोजन में देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पैरा एशियन गेम्स 22 अक्टूबर से शुरू है और इनका समापन 28 अक्टूबर को होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved