img-fluid

पैरा एशियाई खेल: हैनी ने जेवलिन थ्रो स्पर्धा में भारत के लिए जीता 11वां स्वर्ण

October 26, 2023

हांगझू (Hangzhou)। हैनी ने बुधवार को यहां पुरुषों के जेवलिन थ्रो-एफ37/38 फाइनल (Javelin Throw-F37/38 Final) में रिकॉर्ड बनाते हुए यहां चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों (4th Asian Para Games) में भारत (India) के लिए 11वां स्वर्ण पदक (Won 11th gold medal) हासिल किया।


हैनी ने 55.97 मीटर के थ्रो के साथ एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए एक और स्वर्ण पदक जीता। ईरान के होर्मोज़ सेइदिकाज़पौंजी ने अपने सीज़न के सर्वश्रेष्ठ 48.47 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। जबकि चीन की डोंगक्वान एन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

इस बीच, तीरंदाजी में, हरविंदर सिंह और साहिल ने पुरुष युगल रिकर्व में कांस्य पदक जीता। भारत फिलहाल 11 स्वर्ण, 15 रजत और 20 कांस्य सहित 46 पदकों के साथ छठे स्थान पर है।

बता दें कि भारत ने एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में 303 एथलीट भेजे हैं जिनमें 191 पुरुष और 112 महिला शामिल हैं। इस तरह से यह महाद्वीपीय आयोजन में देश का सबसे बड़ा दल बन गया है।

Share:

भारोत्तोलन: दीपाली गुरसाले और प्रशांत कोली ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण

Thu Oct 26 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। महाराष्ट्र (Maharashtra) की दीपाली गुरसाले (Deepali Gursale) ने यहाँ गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों (37th National Games) में भारोत्तोलन में महिलाओं के 45 किलोग्राम वर्ग (women’s 45 kg category in weightlifting) में स्नैच और टोटल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (Broke National record) तोड़ दिया, जबकि सर्विसेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसएससीबी) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved