मुंबई। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) जब भी पापाराजी (Paparazzi) से मिलती हैं तो बहुत खुशमिजाज लहजे में उनसे बात करती हैं, लेकिन हालिया मुलाकात में फोटोग्राफर्स ने उनके साथ जो किया, वो भारती सिंह के फैंस को बिलकुल भी रास नहीं आया। रियलिटी टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ की होस्ट भारती सिंह हालिया एपिसोड में ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म की माधुरी दीक्षित वाले अवतार में सेट पर पहुंचीं। लेकिन शूटिंग पर जाने से पहले उन्होंने बाहर इंतजार कर रहे फोटोग्राफर्स से मुलाकात की।
पापाराजी ने किया भारती सिंह पर वाहियात कमेंट
लेकिन फोटोग्राफर्स ने भारती के साथ जैसा बर्ताव किया वो उनके फैंस को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है। दरअसल भारती सिंह को माधुरी दीक्षित वाले लुक में देखकर एक फोटोग्राफर बोला, “उबली हुई माधुरी दीक्षित”। इस फोटोग्रापर की देखा-देखी कुछ और पापाराजी ने भी भारती को यह कहना शुरू कर दिया। भारती सिंह का चेहरा उतर गया। वह जवाब देना चाहती थीं, लेकिन फिर उन्हें लगा कि ऐसा करना ठीक नहीं होगा तो वह चुप हो गईं। भारती ने तो जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके फैंस ने इन फोटोग्राफर्स को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
भारती सिंह के वीडियो पर पब्लिक का रिएक्शन
कमेंट सेक्शन में फैंस का पारा सातवें आसमान पर था। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “कितना घटिया और बेइज्जती भरी टिप्पणी थी यह। वह जब भी साड़ी पहनती है तो बहुत सुंदर लगती है और उसने बहुत अच्छी तरह कैरी किया है।” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “ये क्या बकवास कमेंट किया है, बदतमीज आदमी।” दूसरे ने अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, “यह बिलकुल भी फनी नहीं है, ये पापाराजी कितने अनप्रोफेशनल हैं। शर्म आनी चाहिए इन लोगों को, और ये क्या कैप्शन दिया है।” इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने किए हैं।
भारती सिंह ने घटाया था अपना 20 किलो वजन
एक फॉलोअर ने भारती सिंह के लिए लिखा- उसे जाहिर तौर पर वो उबली हुई वाला कमेंट नहीं अच्छा लगा। बता दें कि साल 2021 में भारती सिंह ने अपना वजन घटाकर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने इंटरमिटेन्ट फास्टिंग के जरिए अपना वजन 91 किलो से घटाकर 71 किलो कर दिया था। हालांकि भारती ने अपने इंटरव्यू में बताया कि इस दौरान भी उन्होंने अपना पसंदीदा पराठा और बटर खाना नहीं छोड़ा था। भारती ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में तब कहा था- मैं खुश हूं कि मैं पहले से ज्यादा फिट दिख रही हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved