नई दिल्ली। सिंगापुर के चुनाव में प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग को स्पष्ट जनादेश के साथ जीत हसिल हुई है और उनकी पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) एक बार फिर सत्ता में लौट आई है। शुक्रवार को हुए आम चुनावों में 93 में से 83 सीटों पर जीत हासिल की है।
चुनावों के नतीजे आने के बाद शनिवार सुबह आयोजित किए गए संवाददाता सम्मेलन में ली (68) ने बताया कि हमें सपष्ट जनादेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हांलाकि मतों का प्रतिशत उतनी नहीं था जितना कि उन्होंने उम्मीद की थी।
भारतीय मूल के नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व वाली विपक्षी वर्कर्स पार्टी ने सेंगकांग की जीआरसी समेत 10 सीटों पर जीत दर्ज की। सेंगकांग जीआरसी में उसने प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री एन ची मेंग के नेतृत्व वाली पीएपी टीम को हराया। वर्कर्स पार्टी को 2015 के आम चुनावों में छह सीटें मिली थी।
उल्लेखनीय है कि 9 अन्य पार्टियों ने भी चुनाव में भाग लिया था। कुल 192 उम्मीदवारों ने 17 ग्रुप रिप्रेजेंटेशन कांस्टीट्वेंसी से चुनाव लड़ा। (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved