पटना । अहमदाबाद (Ahmedabad) की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म करने का दावा करने वाले पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) मुंबई में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood Actor Salman Khan) से मुलाकत करने पहुंचे थे। लेकिन सलमान के व्यस्त कार्यक्रम के चलते उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, हालांकि दोनों की फोन पर लंबी बात हुई। जिसकी जानकारी खुद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दी है। और बताया कि वो हर हालात में सलमान खान के साथ है। साथ ही ये भी आश्वस्त करना चाहते थे कि मैं हूं ना!
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखी पोस्ट में कहा कि मुंबई से लौट रहा हूं, शहर से दूर शूटिंग में व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्हें भी आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना! पप्पू यादव ने आगे लिखा कि उनसे फोन पर लंबी बात हुई, वह निडर निर्भीक हैं। अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया, हर परिस्थिति में मैं उनके साथ हूं।
मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में
व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान
खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई।उन्हें भी
आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना!उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं
अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता
बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2024
आपको बात दें आज ही पप्पू यादव ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी। और कहा था कि मैं हर हालात में उनके परिवार के साथ हूं। बाबा सिद्दीकी के हत्यारों और साजिशकर्ताओं का खात्मा हो, कानून और संविधान से ऊपर कोई नहीं है। एनसीपी (अजित पावर गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरे के दिन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर थी। जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर पर लॉरेंस बिश्वनोई गैंग ने ली थी।
वहीं पप्पू यादव पहले ही लॉरेंस गैंग को धमका चुके हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने लॉरेंस को दो टके का अपराधी बताया था। और कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे के अंदर लॉरेंस गैंग के नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। इस दौरान उन्होने महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे। आपको बता दें बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले इसी साल अप्रैल महीने में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। पहले सलमान खान को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, फिर धमकी भरा ईमेल और फिर फायरिंग की गई थी। इन तीनों की जिम्मेदारी लॉरेंस के गैंग ने ही ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved