पूर्णिया । बिहार (Bihar) के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान राम बाबू राय (Ram Babu Rai) (पिता – रामेश्वर यादव) के रूप में हुई है जो आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूर्णिया पुलिस ने आरा के डुमरिया शाहपुर में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे पूर्णिया लेकर चली गई जहां उससे पूछताछ जारी है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने का किया था दावा
गिरफ्तार आरोपी राम बाबू राय ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए पप्पू यादव को धमकी दी थी. 1 दिसंबर की सुबह आरोपी ने 13 सेकेंड का वीडियो उन्हें भेजा था, जिसमें उसने कहा था, ‘हमें पप्पू यादव को 5-6 दिनों में मारने का आदेश मिला है, हम जल्द ही उन्हें मार देंगे, हम पटना पहुंच चुके हैं.’
इससे पहले, 29 नवंबर की रात बिश्नोई गैंग के नाम पर पप्पू यादव को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर 24 घंटे के भीतर हत्या करने की धमकी दी थी. मैसेज में लिखा था, ‘हम आपको अगले 24 घंटे में मार देंगे, हमारे साथी तैयार हैं, आपके गार्ड भी आपको नहीं बचा सकते. लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की बधाई. यह आपकी आखिरी तारीख है.’
पुलिस का सख्त एक्शन
धमकी मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए राम बाबू राय को पकड़ने के लिए टीम गठित की. आरोपी को शाहपुर के डुमरिया गांव से गिरफ्तार किया गया.
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या वह सच में किसी बड़े गैंग का हिस्सा है या सिर्फ सांसद को डराने की कोशिश कर रहा था. इस मामले में अभी जांच जारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved