img-fluid

25 शहरों के 13 लाख बिजली उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिल

October 14, 2022

इंदौर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimad) के सभी जिलों में इंदौर बिजली कंपनी करंट पहुंचाती है। सभी शहरी मुख्यालयों के साथ प्रमुख शहरी क्षेत्रों में कंपनी ने इस महीने से पेपरलेस बिजली बिल की व्यवस्था शुरू की है। इसमें उपभोक्ताओं (Custmor) को रीडिंग लेते ही तुरंत मोबाइल  (Mobile)पर पेपरलेस स्पाट बिजली बिल (Paperless spot Electricity Bill) मिल जाएगा, वह भी चंद सेकंड में।

इंदौर शहर के सभी 7,27,000 बिजली उपभोक्ताओं को अक्टूबर महीने से कागज के बिल पहुंचना बंद हो गए हैं। इसके साथ ही बिजली कंपनी धार, झाबुआ, खरगोन, खंडवा, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच आदि जिला मुख्यालयों के साथ 25 शहरी क्षेत्रों में तकरीबन 13 लाख बिजली उपभोक्ताओं को अक्टूबर महीने से कागज के बिजली बिल पहुंचाने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। अब संबंधित उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल पर बिजली बिल पहुंच रहे हैं। पेपरलेस बिजली बिल उपभोक्ता को लाभ यह रहेगा कि उसे बिजली बिल जमा करने के लिए जो समय पहले निर्धारित था, अब उससे दोगुना समय बिल जमा करने के लिए मिलेगा, वहीं कंपनी को यह लाभ रहेगा कि मीटर रीडर को एक ही बार उपभोक्ता के यहां रीडिंग लेने जाना होगा। पहले दूसरी बार में बिल वितरित करने भी जाना पड़ता था।


पहले दौर में इंदौर के सवा दो लाख उपभोक्ताओं को पेपरलेस, अब सभी

पेपरलेस, स्पॉट बिजली बिल की शुरुआत में पिछले महीने प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में तकरीबन 11 झोन को शामिल किया गया था। इसके सफल संचालन के बाद अब पूरे शहर यानी 30 झोन के सवा सात लाख उपभोक्ताओं को पेपरलेस स्पॉट बिल दिए जा रहे हैं।

बेहतर शुरुआत , इससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा

पेपरलेस स्पॉट बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए एक फायदेमंद योजना है। इसमें उपभोक्ताओं को तुरंत रीडिंग लेते ही बिजली बिल तो मिलेगा ही, उसे सरकारी योजना का लाभ मिलने में भी आसानी होगी। इसके साथ उपभोक्ता चाहे तो बिजली बिल बेहद आसानी से ऑनलाइन मोबाइल से जमा कर सकते हैं, जिसके लिंक भी मैसेज के साथ ही दी जा रही है।

-अमित तोमर, एमडी, बिजली कंपनी इंदौर

Share:

बिन मौसम बारिश: बरगी बांध के सात गेट खोले, नर्मदा नदी उफान पर

Fri Oct 14 , 2022
जबलपुर। डिंडोरी, मंडला जिले के साथ ही बरगी बांध (Bargi Dam) के जल ग्रहण क्षेत्र में बीते 2 दिनों में हुई बारिश (Rain) से बांध का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। हालांकि बारिश बंद हो चुकी है, लेकिन बरगी बांध (Bargi Dam) में पानी की आवक जारी है। जिसके कारण गुरुवार देर रात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved