मध्‍यप्रदेश

मंत्री के कालेज से लीक हुआ पेपर, निरस्त हो सकती है शिक्षक पात्रता परीक्षा

भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत (Transport Minister Govind Singh Rajput) के सागर (Sagar) स्थित कालेज ( College) से पेपर लीक (Paper Leak) होने के बाद प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Primary Teacher Eligibility Test) निरस्त (Canceled) की जा सकती है। गड़बड़ी सामने आने के बाद पीईबी ने परीक्षा का परिणाम भी रोक दिया है।


मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने जांच कर बता दिया कि मंत्री के कालेज से लीक हुए पेपर के वायरल का स्क्रीन शॉट (Screen Shot)  सही है। अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ( PEB) को परीक्षा पर फैसला लेना है कि परीक्षा रद्द करे या न करे। दरअसल 25 मार्च को वर्ग-3 भर्ती पात्रता परीक्षा का आखिरी पेपर था। इसी पेपर का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था। इसके बाद यह मामला पीईबी ( PEB) को सौंप दिया गया, जिसने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था, जिसने पेपर के लीक होने का मामला सही पाया। अब परीक्षा रद्द होने से 10 हजार बेरोजगारों के सामने संकट खड़ा हो जाएगा

Share:

Next Post

पति के पुराने केस में चक्कर काटने के बाद परेशान हुई गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाई, बची जान

Sat May 28 , 2022
इंदौर। पति के पुराने केस में चक्कर काटते-काटते परेशान हुई गर्भवती पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे समय रहते फांसी के फंदे से उतार लिया गया। गुलनाज पति शाकिर निवासी खजराना नामक महिला को फांसी के फंदे से उतारकर एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि शाकिर गाड़ी चलाता […]