भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्रों को लेकर प्रदेश के चार जिलों के नौ केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों को भूमिका संदेह के घेरे में है। मंडल ने छह सदस्यीय समिति गठित की थी। मंडल ने गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ) के आयुक्त अभय वर्मा को केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों पर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा है। इसके बाद आयुक्त ने चार परीक्षा केंद्रों के नौ प्राचार्य समेत शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
आयुक्त ने ग्वालियर के प्राचार्य हुकुम चंद्र लाचौरिया व विवेक कुमार लिटौरिया, बड़वानी के बलसिंह चौहान व दिलीप सिंह अवास्या, रायसेन के रमाशंकर अहिरवार व निर्भय सिंह मवेदी, राजगढ़ में रेखा बैरागी, धनराज पाटीदार व रामसागर शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर कहा है कि 10वीं व 12वीं के पेपर राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में निकलेंगे। राजस्व अधिकारी परीक्षा केंद्राध्यक्ष के साथ थानों से प्रश्न-पत्र निकलवाकर परीक्षा केंद्र तक साथ जाएंगे। परीक्षा केंद्र में सील्ड पेपर खुलवाकर वितरण के बाद निकलेंगे। अभी तक राजस्व अधिकारी सिर्फ थानों से पेपर निकलवाते थे। इसके बाद केंद्राध्यक्ष अकेले ही पेपर थाने लेकर पहुंचता था। जिसमें कुछ शिक्षक परीक्षा केंद्र से पहुंचने से पहले पेपर इंटरनेट मीडिया पर लीक कर देते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved