वैसे तो हर माता-पिता के लिए अपने बच्चों को लेकर बहुत अरमान (desires) होते हैं और वो चाहे उनके करियर के लिए हो या फिर लाइफ पार्टनर के लिए हो। फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) भी उन्हीं में से एक हैं, जिनके अपने होने वाले दामाद के लिए कुछ अरमान हैं।
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की यंग, टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जाह्नवी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती जा रही है। इन दिनों जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। एक्ट्रेस फिलहाल फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। अब इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। जाह्नवी ने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर ने उनके दूल्हा के लिए क्या-क्या एक्सपेक्टेशन रखी हैं, मतलब जाह्नवी ने अपने होने वाले दूल्हे के लिए जरूरी मैसेज दिया है।
एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि ‘जब हम बच्चे थे तब वह मुझसे और खुशी से कहते थे कि तुम्हारी शादी जब हो तब मैं चाहता हूं कि तुम अपने पार्टनर से कहो कि मेरे पापा ने मुझे पूरी दुनिया घुमाई है, तुमसे शादी करने से पहले। वह कुछ भी ऐसा नहीं रखना चाहते जिसे सामने वाला करे।
View this post on Instagram
जाह्नवी ने कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने परिवार के और करीब आई हैं क्योंकि इससे पहले तक सभी अपनी-अपनी लाइफ में बिजी थे और लॉकडाउन के दौरान तीनों एक-दूसरे को और अच्छे से समझने लगे।
जाह्नवी की फिल्म गुड लक जेरी की बात करें तो वह इसमे लीड रोल में हैं। फिल्म 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके बाद जाह्नवी फिल्म बवाल में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग वह वरुण धवन के साथ कर रही हैं। इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी।
इतना ही नहीं इसके बाद जाह्नवी अपनी पहली स्पोर्ट्स फिल्म मिस्टर एंड मिसेस माही में नजर आएंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। राजकुमार के साथ यह जाह्नवी की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों फिल्म रूही में साथ में काम कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved