img-fluid

प्रैक्टिस मैच में पंत ने लगाए बड़े-बड़े शॉट्स, BCCI ने शेयर किया वीडियो

June 12, 2021

नई दिल्ली। 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आइसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(World Test Championship) के फाइनल से ऋषभ पंत की बैटिंग की धार देखने को मिली है। शाट्स ऐसे मारे कि बीसीसीआई (BCCI) को इसका वीडियो शेयर करना पड़ गया। बता दें कि यहां टीम इंडिया ने अभ्यास के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। शुक्रवार 11 जून से 20 सदस्यीय भारतीय टीम ने दो हिस्सों में बंटकर (intra squad practice match) अभ्यास मैच शुरू कर दिया है।


प्रैक्टिस मैच के पहले दिन ऋषभ पंत बड़े-बड़े शॉट्स खेलते नजर आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का वीडियो शेयर (video share) किया है, जिसमें पंत लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए हैं। ऋषभ पंत प्रैक्टिस मैच मे बल्लेबाजी करते हुए जमकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलें। यही नहीं टीम इंडिया (team india) के इंट्रा स्क्वाड मैच में ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया। बता दें कि टीम इंडिया के इंट्रा स्क्वाड मैच में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, पुजारा, रहाणे, ऋषभ पंत, जडेजा एक टीम में थे।


बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं पंत

पिछले कुछ महीनों से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पंत ने अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम किया है। ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज(test series) में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया के खिलाड़ी 22 दिन के कोरेंटिन के बाद कोई मैच खेलने मैदान में उतरे हैं। छह जून को टीम इंडिया के खिलाड़ी पहली बार नेट प्रैक्टिस के लिए उतरे थे। पांच दिन ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया मैच खेलने के लिए उतरी है। सभी भारतीय खिलाड़ी चार मई के बाद कोई मैच खेल रहे हैं। इससे पहले सभी आइपीएल (IPL) में खेलते नजर आये थे, जो कोरोना के चलते चार मई को सस्पेंड कर दिया गया। अब 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पंत की बैटिंग की धार देखने को मिल सकती है।

Share:

आईसीसी टूर्नामेंटों को लेकर बीसीसीआई के बदले रुख से आईपीएल के लिए बड़ी विंडो की संभावना

Sat Jun 12 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में 2024 से 2031 तक के चक्र में दो अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन को लेकर अपना रुख बदल दिया है, क्योंकि इन आयोजनों को लेकर बीसीसीआई (BCCI) दृष्टिकोण अब कुछ अलग है। आईसीसी टूर्नामेंटों ( icc tournament) के प्रति बीसीसीआई के इस बदले रुख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved